Assembly Elections 2023: मिजोरम के लिए भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, जानें कौन हुआ आउट और कौन इन..

By आकाश चौरसिया | Published: October 18, 2023 02:12 PM2023-10-18T14:12:46+5:302023-10-18T14:36:39+5:30

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने मिजोरम के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशी का नाम शामिल है।

BJP released the second list of 9 candidates for Mizoram know who was out and who was in.. | Assembly Elections 2023: मिजोरम के लिए भाजपा ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, जानें कौन हुआ आउट और कौन इन..

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा ने मिजोरम के लिए दूसरी सूची जारी कीइससे पहले 12 उम्मीदवारों की लिस्ट बुधवार को जारी की थीवहीं, राज्य में 5 दिसंबर को यह सामने आएगा कि कौन बनेगा राज्य का सीएम

नई दिल्ली:विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने मिजोरम के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों का नाम शामिल है। वहीं, राज्य में 13 अक्टूबर से नोमिनेशन भी शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए फाइल करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर चुनाव आयोग ने रखी है। 

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को मिजोरम के लिए 12 प्रत्याशियों वाली पहली सूची जारी की थी। बताते चले कि मिजोरम में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है और उसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इसके साथ ही 5 दिसंबर को चार राज्यों के साथ ही मिजोरम का भी रिजल्ट आउट हो जाएगा। मिजोरम में विधानसभा की सीट 40 हैं।

भाजपा ने तुइरियाल सीट से एफ. वानहमिंगथानगा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कोलासिब (एसटी) से आर. लालथांगलियाना को उम्मीदावार बनाया है। साथ ही तुईवाउल (एसटी) से जुडी जोहमिंगलियआनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि, छालफीह (एसटी) से डॉक्टर जोनुनतलुआंगा को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं आइजोल उत्तर -III (एसटी) से छावनंघमिंघथांगा को, आइजोल दक्षिण-I (एसटी) से एफ. लालरिएमसांगी को, लिंगतेंग (एसटी) से बी सुआंज़ालांग, सेरछिप (एसटी) से के. वानलालरुती को, लुंगलेई दक्षिण से टी. बिआकसाइलोवा को प्रत्याशी भाजपा ने घोषित किया है। बता दें कि ये सभी 9 सीटें जनजाति क्षेत्र में आती हैं।

इससे पहले कांग्रेस ने बीते मंगलवार को मिजोरम के लिए 40 उम्मीदवारों की लिस्ट रिलीज की थी। वहीं, छत्तीसगढ़ के लिए भी भाजपा बुधवार को तीसरी सूची जारी कर चुकी है। लेकिन, ध्यान देने की बात यह रही है कि इसमें सिर्फ एक ही प्रत्याशी का नाम शामिल था। साथ ही अब सिर्फ चार सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। 

Web Title: BJP released the second list of 9 candidates for Mizoram know who was out and who was in..

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे