Haryana Assembly Polls: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे जमकर प्रचार

By रामदीप मिश्रा | Published: October 4, 2019 03:40 PM2019-10-04T15:40:10+5:302019-10-04T15:40:10+5:30

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है।

BJP released star campaigners list for Haryana Assembly Polls | Haryana Assembly Polls: बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी सहित ये दिग्गज करेंगे जमकर प्रचार

File Photo

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है।चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर यानि आज है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। 

हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिये मतदान एक चरण में 21 अक्टूबर को होगा। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को पूरा हो रहा है।

विधानसभा चुनाव के लिये अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की गई और नामांकन प्रक्रिया भी उसी दिन शुरू हो गई थी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अक्टूबर यानि आज है। नामांकन पत्रों की जांच पांच अक्टूबर को होगी जबकि सात अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मई में बीजेपी को केंद्र में दूसरी बार मिली सत्ता के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रचार के प्रमुख मुद्दों में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने का फैसला भी है। हरियाणा में करीब एक करोड़, 83 लाख मतदाताओं के लिये 19,425 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

इधर बीजेपी सभी 90 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर सहित पार्टी के दिग्गज नेता जमकर चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं। 

Web Title: BJP released star campaigners list for Haryana Assembly Polls

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे