स्थितियों के अनुरूप भाजपा डिजिटल रैलियां करने को भी तैयार: शेखावत

By भाषा | Updated: December 29, 2021 23:16 IST2021-12-29T23:16:35+5:302021-12-29T23:16:35+5:30

BJP ready to hold digital rallies according to the situation: Shekhawat | स्थितियों के अनुरूप भाजपा डिजिटल रैलियां करने को भी तैयार: शेखावत

स्थितियों के अनुरूप भाजपा डिजिटल रैलियां करने को भी तैयार: शेखावत

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर केंद्रीय मंत्री व पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि देश में फिर से कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यदि जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी डिजिटल माध्यम से रैलियां करने को तैयार है क्योंकि पार्टी ने पूर्ववर्ती चुनावों में भी ऐसा करके दिखाया है।

कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों ने रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंध लगाए हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा डिजिटल माध्यम से रैलियां करने को तैयार है, शेखावत ने कहा, ‘‘भाजपा पूरी तरह से तैयार है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनावों में भी वर्चुअल रैलियां की थी। और जब पूरे विश्व के राजनीति दल कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर के दौरान निष्किय हो गए थे, उस समय भी भाजपा विभिन्न वर्चुअल माध्यमों से जनता से जुड़ी रही।’’

चूंकि चुनावों के दौरान रैलियों व अन्य आयोजनों के दौरान बड़ी भीड़ जुटती है और उचित दूरी का पालन नहीं हो पाता है, इसलिए आशंका जताई जा रही है कि चुनाव कराने से संक्रमण के मामलों में तेजी आ सकती है।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने पिछले दिनों केंद्रीय गृह सचिव के साथ एक बैठक की थी और उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव कराने के मद्देनजर कोरोना से पैदा हुई स्थिति पर चर्चा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP ready to hold digital rallies according to the situation: Shekhawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे