कर्नाटक जीत के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, कांग्रेस को सबक सिखाएंगे जावड़ेकर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 8, 2018 23:03 IST2018-02-08T23:03:07+5:302018-02-08T23:03:55+5:30

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। जिसके बाद कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी हरकत में आए गए हैं।

bjp ready for karnataka assembly elections prakash javadekar hit congess | कर्नाटक जीत के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, कांग्रेस को सबक सिखाएंगे जावड़ेकर

कर्नाटक जीत के लिए बीजेपी ने खेला बड़ा दांव, कांग्रेस को सबक सिखाएंगे जावड़ेकर


कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक बार फिर से अपनी कमर कस ली है। जिसके बाद कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर भी हरकत में आए गए हैं। तमाम नेता और मंत्रियों के साथ आज जावड़ेकर ने एक अहम बैठक की जिसमें चुनाव को लेकर बात की गई। 

उन्होंने इस बैठक में सभी मंत्रियों को अहम दिशा निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कर्नाटक से जुड़ी जो भी योजनाएं उनके मंत्रालय में चल रही हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

जावड़ेकर ने कहा कि अगर कोई नई परियोजना लॉन्च करनी हो तो उन्हें चुनावी आचार संहिता लागू होने के पहले अमलीजामा पहना दिया जाए।इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को कर्नाटक में शिद्दत से जुट जाने को भी कहा गया है। वहीं, खबर के मुताबिक इस मामले में संघ की भूमिका को भी अहमियत दी जा रही है। कर्नाटक में संघ की पैठ पहले के मुकाबले ज्यादा भी हुई है। इतना ही नहीं कांग्रेस की खामियों का उजागर करने के लिए भी बीजेपी ने नई रणनीति बनाई है।

 इसके अलावा स्टार प्रचारकों की एक लंबी फहरिस्त भी तैयार की गई है। इसके अलावा प्रचार कैसे किया जाए इस पर भी काम शुरू कर दिया गया है।

इस बार कर्नाटक में बीजेपी , कांग्रेस से आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रही है। अगर यहां चुनाव में बीजेपी जीतती है तो दक्षिण भारत में उसके पैर जमाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी।

Web Title: bjp ready for karnataka assembly elections prakash javadekar hit congess

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे