बस खरीद ‘घोटाले’ को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:00 IST2021-07-01T21:00:52+5:302021-07-01T21:00:52+5:30

BJP protests near Kejriwal's residence over bus purchase 'scam' | बस खरीद ‘घोटाले’ को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन

बस खरीद ‘घोटाले’ को लेकर भाजपा ने केजरीवाल के आवास के पास किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली, एक जुलाई भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और पार्टी के कार्यकार्ताओं ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के लिए बसों की खरीद में ‘घोटाला’ होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के दिल्ली इकाई अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने किया। उन्होंने परिवहन मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की।

गुप्ता ने आरोप लगाया कि दिल्ली की परिवहन व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

एक बयान में गुप्ता ने कहा, ‘‘ अगर केजरीवाल ईमानदार हैं और बस घोटाले में उनका कोई हाथ नहीं है, तो उन्हें तत्काल परिवहन मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए।’’

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कथित बस घोटाले को लेकर केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने बहुमत के दम पर मामले को दबाने की कोशिश की।’’ बिधूड़ी ने कहा कि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए भाजपा विधायक दल ने उप राज्यपाल से मामले की जांच कराने की मांग की।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने डीटीसी के लिए एक हजार बसों को खरीदने की प्रक्रिया रोक दी है। उप राज्यपाल अनिल बैजल ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP protests near Kejriwal's residence over bus purchase 'scam'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे