बंगाल में फर्जी टीकाकरण अभियान के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: July 14, 2021 20:15 IST2021-07-14T20:15:00+5:302021-07-14T20:15:00+5:30

BJP protests against fake vaccination campaign in Bengal | बंगाल में फर्जी टीकाकरण अभियान के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया

बंगाल में फर्जी टीकाकरण अभियान के खिलाफ भाजपा ने प्रदर्शन किया

कोलकाता, 14 जुलाई पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हाल में कोलकाता में आयोजित कथित फर्जी टीकाकरण अभियान के खिलाफ बुधवार को कई जिलों में प्रदर्शन किया। इस दौरान फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने के मामले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई गई।

वरिष्ठ भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में करीब 100 कार्यकर्ता शहर के बाहरी साल्ट लेक इलाके में उपजिलाधिकारी कार्याल्य के बाहर एकत्र हुए और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि केंद्र द्वारा मुफ्त कोविड-19 टीका मुहैया कराने के बावजूद तृणमूल कांग्रेस सरकार सभी पात्र लोगों का टीकाकरण करने में नाकाम रही है। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शनस्थल से हटाया। भाजपा ने इसी तरह के प्रदर्शन पुरुलिया शहर और सिलीगुड़ी में भी किए।

उल्लेखनीय है कि खुद को आईएएस अधिकारी बताकर देबांजन देब ने कोलकाता में फर्जी टीकाकरण शिविर आयोजित किया था। तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमि चक्रवर्ती ने भी इस शिविर में टीका लगवाया था, जिन्होंने बाद में इसका भंडाफोड़ किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP protests against fake vaccination campaign in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे