बिहार शराब कांड में मुआवजे और नीतीश के इस्तीफे को लेकर भाजपा का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, शामिल हुए बड़े नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2022 13:52 IST2022-12-23T13:47:26+5:302022-12-23T13:52:56+5:30

संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, राधा मोहन सिंह, सुशील सिंह, अशोक यादव और गोपालजी ठाकुर शामिल थे। 

bjp protest regarding compensation and Nitish kumar resignation in the Bihar hooch tragedy | बिहार शराब कांड में मुआवजे और नीतीश के इस्तीफे को लेकर भाजपा का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, शामिल हुए बड़े नेता

बिहार शराब कांड में मुआवजे और नीतीश के इस्तीफे को लेकर भाजपा का संसद भवन परिसर में प्रदर्शन, शामिल हुए बड़े नेता

Highlightsभाजपा का दावा है कि इस त्रासदी में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है।हम जहरीली शराब त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैंः सुशील मोदीसुशील मोदी ने कहा, भाजपा नेता ने कहा कि कुमार बिहार में शराबबंदी लागू करने में ''विफल'' रहे हैं।

नयी दिल्लीः बिहार में जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। बिहार सरकार ने सारण जहरीली शराब त्रासदी में 38 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि, इस आंकड़े को भाजपा ने चुनौती दी है।

भाजपा का दावा है कि इस त्रासदी में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम जहरीली शराब त्रासदी में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें मुआवजा देना राज्य सरकार का नैतिक कर्तव्य है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि कुमार बिहार में शराबबंदी लागू करने में ''विफल'' रहे हैं। उन्होंने राज्य में पुलिस और शराब माफिया के बीच सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘बिहार में शराबबंदी नीति पूरी तरह विफल रही है।’’ इसी तरह की राय जाहिर करते हुए भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार को नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। वह मुख्यमंत्री के रूप में विफल रहे हैं।’’

संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर, राधा मोहन सिंह, सुशील सिंह, अशोक यादव और गोपालजी ठाकुर शामिल थे। 

Web Title: bjp protest regarding compensation and Nitish kumar resignation in the Bihar hooch tragedy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे