भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को तिरुपुर का दौरा करेंगे
By भाषा | Updated: November 23, 2021 21:07 IST2021-11-23T21:07:53+5:302021-11-23T21:07:53+5:30

भाजपा अध्यक्ष नड्डा बुधवार को तिरुपुर का दौरा करेंगे
कोयंबटूर, 23 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा बुधवार को तमिलनाडु के तिरुपुर का दौरा करेंगे। नड्डा वहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि कोयंबटूर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद नड्डा सीधे तिरुपुर जाएंगे और वहां पार्टी के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, नड्डा इरोड, तिरुनेलवेल्ली और तिरुपत्तूर के भी भाजपा के नए जिला कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि शाम के समय नड्डा तिरुपुर-पल्लडम रोड पर एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।