भाजपा ने प्रस्ताव पारित कर बजट, किसानों के कल्याण के लिए उठाए कदमों की सराहना की

By भाषा | Updated: February 3, 2021 21:44 IST2021-02-03T21:44:56+5:302021-02-03T21:44:56+5:30

BJP passed the resolution praising the budget, steps taken for the welfare of farmers | भाजपा ने प्रस्ताव पारित कर बजट, किसानों के कल्याण के लिए उठाए कदमों की सराहना की

भाजपा ने प्रस्ताव पारित कर बजट, किसानों के कल्याण के लिए उठाए कदमों की सराहना की

नयी दिल्ली, तीन फरवरी भाजपा ने बुधवार को एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा पिछले दिनों पेश किए गए आम बजट की सराहना की और उसे ‘‘ऐतिहासिक’’ करार देते हुए कहा कि यह ‘'आत्मनिर्भर भारत’’ के संकल्पों को आकार देने के लिए है।

प्रस्ताव में किसानों की आय दोगुनी करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा गया कि सरकार कृषि क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

यह प्रस्ताव भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में डिजिटल माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और राज्य प्रभारियों की एक बैठक में पारित किया गया। इसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्षों के अलावा राज्यों के संगठन महामंत्री भी शामिल हुए।

भाजपा महासचिव भूपेन्द्र यादव ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि को समर्पित सर्व समावेशी, सर्वस्पर्शी तथा ‘ईज ऑफ लिविंग’ की बुनियाद रखने वाले आम बजट 2021-22 पर एक प्रस्ताव पारित किया गया।’’

प्रस्ताव में कहा गया कि यह बजट नए दशक में आकांक्षी और आशावान भारत को नई उड़ान भरने के लिए पंख प्रदान करने वाला सिद्ध होगा।

इसके मुताबिक, ‘‘कोविड संक्रमण की विषम परिस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की क्षमता को पहचानते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत का संकल्प’ देश के सामने रखा। यह बजट आत्मनिर्भरता के उसी संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने की मजबूत और दूरगामी कड़ी है।’’

प्रस्ताव में कहा गया कि पिछले छह वर्षों में प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देते हुए कृषि विकास के लिए अनेक कदम उठाये और उस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए देश के किसानों को सुलभ ऋण उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने पिछली बार की तुलना में बढ़ोत्तरी करते हुए 16.5 लाख करोड़ का बजट प्रस्ताव किया है।

प्रस्ताव के मुताबिक, ‘‘किसानों की आय दोगुनी हो, उनकी उपज का उन्हें सही मूल्य मिले, उन्हें अपनी फसल बेचने में कठिनाई न हो, किसानों की मेहनत आढ़तियों तथा बिचौलियों की भेंट न चढ़े, इसको लेकर सरकार लगातार सुधारवादी कदम उठा रही है।’’

पार्टी ने किसान सम्मान निधि और बढ़े हुए न्यूनतम समर्थन् मूल्य पर गेहूं, धान और दाल की खरीद का उल्लेख करते हुए कहा गया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में कृषि क्षेत्र की बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाते हुए किसानों की आय को दोगुना करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है।

आधारभूत संरचना तथा परिवहन विकास, शिक्षा और शोध को बढ़ावा और सुरक्षा के लिए आवंटित निधि में वृद्धि के सभी बजटीय प्रावधानों की भी पार्टी ने जमकर सराहना की।

पार्टी ने प्रस्ताव में कहा कि यह बजट आधारभूत संरचना के विकास और मजबूत आर्थिक आधार के लिए है।

प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘यह बजट भारत के गरीब के जीवन में बेहतरी के लिए है। यह बजट महिलाओं, युवाओं को नए अवसर देने के लिए है। यह बजट कारोबार को स्फूर्त गति से चलाने के लिए है। यह बजट 'आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्पों को आकार देने के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP passed the resolution praising the budget, steps taken for the welfare of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे