भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को सौंपा ये टास्क, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का भी किया जिक्र

By भाषा | Updated: March 15, 2022 13:04 IST2022-03-15T12:21:50+5:302022-03-15T13:04:47+5:30

भाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यदि विधानसभा चुनावों में किसी सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला, तो यह उनकी ही वजह से है।

BJP Parliamentary Party meeting, PM Narendra Modi speech mentioned 'The Kashmir Files' film | भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सांसदों को सौंपा ये टास्क, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का भी किया जिक्र

भाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह हुई (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा की संसदीय दल की बैठक मंगलवार सुबह हुई, पीएम नरेंद्र मोदी रहे मौजूद।पीएम मोदी ने इस बैठक में कहा कि उनके कारण पार्टी के कई सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं मिल सका।पीएम ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वंशवाद की राजनीति के खिलाफ है और हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में उनके कारण पार्टी के कई सांसदों के बेटे-बेटियों को टिकट नहीं मिल सका। प्रधानमंत्री ने यह बात भाजपा संसदीय दल की बैठक में कही। यह जानकारी सूत्रों ने दी।

वहीं, बैठक में मौजूद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने बताया कि मोदी ने सांसदों से कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के 100 ऐसे मतदान केंद्रों की पहचान करें, जहां भाजपा के पक्ष में अपेक्षाकृत कम मत पड़े हैं और वे इसके कारणों की भी पड़ताल करें।

बैठक में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी करने पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा का जोरदार अभिनंदन भी किया गया।

हाल में संपन्न हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की सत्ता में फिर से वापसी की। सूत्रों ने बताया कि मोदी ने बैठक में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, इसलिए पार्टी के सांसदों को वंशवाद की राजनीति के खिलाफ लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसी राजनीति पर अंकुश लगाने के लिए भाजपा ने अपने संगठन के भीतर ही एक कोशिश आरंभ की है।

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पीएम मोदी ने किया जिक्र

सूत्रों के मुताबिक, मोदी ने कहा कि यदि विधानसभा चुनावों में किसी सांसद के बेटे या बेटी को टिकट नहीं मिला, तो यह उनकी ही वजह से है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान हाल में रिलीज फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की सराहना की और कहा कि ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए।

बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए चलाए गए ‘‘ऑपरेशन गंगा’’ पर एक प्रस्तुति दी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, संसदीय दल की बैठक की शुरुआत में महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया।

लता मंगेशकर का छह फरवरी को निधन हो गया था। सूत्रों ने बताया कि बैठक में युद्धग्रस्त यूक्रेन में गोलीबारी में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा और कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान मारे गए बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र सिम्मी सिम्मी

Web Title: BJP Parliamentary Party meeting, PM Narendra Modi speech mentioned 'The Kashmir Files' film

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे