क्या बीजेपी ने दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले ही मानी हार, अमित शाह की तस्वीर के साथ पार्टी ऑफिस के बाहर लगा ये पोस्टर
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 11, 2020 09:09 IST2020-02-11T09:09:24+5:302020-02-11T09:09:24+5:30
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आम आदमी पार्ट ने 67 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी। दिल्ली 70 सीटों में आप को 67 सीटें, बीजेपी को तीन, कांग्रेस को 0 सीटें मिली थी।

क्या बीजेपी ने दिल्ली चुनाव नतीजों से पहले ही मानी हार, अमित शाह की तस्वीर के साथ पार्टी ऑफिस के बाहर लगा ये पोस्टर
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तकरीबन एक घंटे के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) आगे चल रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर लगा एक पोस्टर चर्चा में आ गया है। इस पोस्टर में कुछ ऐसा लिखा है, जिसपर लोग कयास लगा रहे हैं कि बीजेपी ने पहली ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।
पोस्टर पर गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह की तस्वीर है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते।' इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने ही लगाया है। हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया है। मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन रही है।
पोस्टर को टाइम्स नाउ की पत्रकार मेघा प्रसाद ने भी शेयर किया है।
This poster put up at state BJP office in Delhi, today morning. Does it convey a message even before the results are out ? #NewDelhi#DelhiElections2020#DelhiAssemblyPolls@BJP4Delhi pic credit - Mohit Bhatt pic.twitter.com/40cZZ1Qauf
— Megha Prasad (@MeghaSPrasad) February 11, 2020
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा।
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुनील यादव : मुझे पूरा विश्वास है कि हम ही जीतेंगे क्योंकि हमने सारे वादे पूरे किए हैं और 12 बजे के बाद जो नतीजे आएंगे वो हमारे ही पक्ष में होगा।#DelhiResultspic.twitter.com/Yq3vnXWg8k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 11, 2020
बीजेपी के नेता रमेश खन्ना ने कहा, हम ही जीत रहे हैं हमारी ही सरकार बनेगी। हमारा अनुभव है कि लोगों का मन सरकार बदलने का है इस बार बीजेपी सरकार आने वाली है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020: 62.59 फीसदी हुआ मतदान
दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए 8 फरवरी को वोटिंग हुए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान 62.59 प्रतिशत हुआ था। साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान एक ही चरण में हुआ था। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को समाप्त हो रहा है।