भाजपा सांसद ने दिल्ली में मस्जिदें ‘तेजी से बढने’ का दावा किया, उपराज्यपाल को लिखा पत्र

By भाषा | Updated: June 19, 2019 00:28 IST2019-06-19T00:28:02+5:302019-06-19T00:28:02+5:30

BJP MPs claim 'mosquitoes rise faster' in Delhi, letter written to Lt Governor | भाजपा सांसद ने दिल्ली में मस्जिदें ‘तेजी से बढने’ का दावा किया, उपराज्यपाल को लिखा पत्र

भाजपा सांसद ने दिल्ली में मस्जिदें ‘तेजी से बढने’ का दावा किया, उपराज्यपाल को लिखा पत्र

पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दावा किया है कि उनके संसदीय क्षेत्र सहित शहर के कई भागों में सरकारी जमीन और सड़कों पर मस्जिदें ‘‘तेजी से बढ़’’ रही हैं। उन्होंने कहा कि इससे यातायात ‘‘प्रभावित’’ हो रहा है और जनता को ‘‘असुविधा’’ हो रही है। सांसद ने मंगलवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर ‘‘तत्काल कार्रवाई’’ का अनुरोध किया।

उन्होंने उपराज्यपाल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘’मैं पूरी दिल्ली लेकिन खासकर मेरे संसदीय क्षेत्र (पश्चिम दिल्ली) के कुछ खास भागों में सरकारी जमीन, सड़कों तथा एकांत स्थानों पर मस्जिदों के तेजी से बढने के एक खास तरीके के रुख से अवगत कराना चाहता हूं।’’

वर्मा ने कहा कि इस तरह की मस्जिदों से न केवल यातायात ‘‘प्रभावित’’ होता है बल्कि आम लोगों को ‘‘असुविधा’’ भी होती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मामले को ‘‘गंभीरता’’ से लिया जायेगा और उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा ‘‘तत्काल कार्रवाई’’ सुनिश्चित की जायेगी। 

Web Title: BJP MPs claim 'mosquitoes rise faster' in Delhi, letter written to Lt Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे