'बहुसंख्यक सतर्क रहें, लौट कर आ सकता है मुगल शासन', बीजेपी युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में दिया ये बयान

By पल्लवी कुमारी | Published: February 6, 2020 08:23 AM2020-02-06T08:23:13+5:302020-02-06T08:23:13+5:30

तेजस्वी सूर्या ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में दशकों पुराने कई मुद्दों का खात्मा किया गया है। इनमें अनुच्छेद 370, राम मंदिर का निर्माण, बोड़ो समस्याओं का समाधान और "ट्रिपल तालक" शामिल अहम है।

BJP MP Tejasvi Surya In lok sabha majority community remain Mughal rule will return on CAA | 'बहुसंख्यक सतर्क रहें, लौट कर आ सकता है मुगल शासन', बीजेपी युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने लोकसभा में दिया ये बयान

तेजस्वी सूर्या (फाइल फोटो)

Highlightsसीएए के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, यह कानून भारत के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनने वाला है। विपक्ष पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, विपक्षियों को ये बात बहुत अच्छे से पता है कि सीएए से देश के किसी भी नागरिक का कोई लेना-देना नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने शाहीन बाग में चल रहे नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शन पर बोलते हुए लोकसभा में कहा कि बहुसंख्यक समुदाय को सतर्क हो जाना चाहिए...क्योंकि फिर से लौटकर मुगल शासन वापस आ सकता है। तेजस्वी सूर्या ने बुधवार (5 फरवरी) को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, "अगर बहुसंख्यक समुदाय सतर्क नहीं रहा तो, मुगल राज दूर नहीं रह सकता है।" सदन में जब तेजस्वी सूर्या यह बात बोली सदन में जोरदार हंगामा हुआ है। शाहीन बाग में तकरीबन 55 दिनों से सीएए का विरोध प्रदर्शन जारी है। वहां की स्थानीय महिलाएं इस विरोध प्रदर्शम का मोर्चा संभाले हुए हैं।

तेजस्वी सूर्या ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कई सालों से चले आ रहे मुद्दों का समाधान किया है। उन्होंने कहा, 'जब तक हम भारत वाले अपने पुराने घावों को नहीं भरेंगे, तबतक न्यू इंडिया का निर्माण नहीं हो सकता है।'  

तेजस्वी सूर्या ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में दशकों पुराने कई मुद्दों का खात्मा किया गया है। इनमें अनुच्छेद 370, राम मंदिर का निर्माण, बोड़ो समस्याओं का समाधान और "ट्रिपल तालक"  शामिल अहम है। 

सीएए के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा, यह कानून भारत के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनने वाला है। यह कानून  पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ित होकर आए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का कानून है। 

विपक्ष पर हमला करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, विपक्षियों को ये बात बहुत अच्छे से पता है कि सीएए से देश के किसी भी नागरिक का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन जानकर वह इस बात का मुद्दा बना रही है। सबकुछ जानते हुए भी इस बात का विरोध किया जाना, देश के लिए काफी निराशाजनक है। 

Web Title: BJP MP Tejasvi Surya In lok sabha majority community remain Mughal rule will return on CAA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे