कोरोना वायरस को लेकर बाजार की हालत से तो हर कोई वाकिफ है। आम जनता को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोकसभा में कोरोना वायरस के कारण बाजारों में स्थिति को लेकर आवाज उठाई गई जिसमें, गरीबों के लिए अनाज मुहैया कराने जैसे मुद्दे उठाए गए। साथ ही बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कमी और दुकानदारों द्वारा अवैध जमाखोरी को लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने लोकसभा में शून्य काल नोटिस दिया गया है।
साथ ही भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया ने महामारी कोरोना वायरस को लेकर जनता के लिए दवाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर राज्यसभा में नोटिस दिया। ससंद के बजट सत्र के दूसरे चरण में दिल्ली हिंसा को लेकर हंगामा तो हुआ लेकिन अब कोरोना वायरस ज्यादा प्रभावित होता नजर आ रहा है। सांसद कोरोना वायरस से होने वाली परेशानी का मुद्दा संसद में उठा रहे हैं।