BJP सांसद के फिर बिगड़े बोल, कहा- दलित और मनुवादियों के गुलाम थे हनुमान

By भाषा | Published: December 5, 2018 01:29 AM2018-12-05T01:29:28+5:302018-12-05T01:29:28+5:30

BJP MP Savitri Bai Phule says dalit and Hanuman | BJP सांसद के फिर बिगड़े बोल, कहा- दलित और मनुवादियों के गुलाम थे हनुमान

BJP सांसद के फिर बिगड़े बोल, कहा- दलित और मनुवादियों के गुलाम थे हनुमान

हनुमानजी की लगातार हो रही राजनीतिक व्याख्या में एक और कड़ी जोड़ते हुए बहराइच से भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने कहा कि हनुमान जी दलित थे और मनुवादियों के गुलाम थे. बहराइच से भाजपा सांसद सावित्री बाई फूले ने फोन पर बातचीत में कहा, हनुमान दलित थे और मनुवादियों के गुलाम थे.

अगर लोग कहते हैं कि राम भगवान हैं और उनका बेड़ा पार कराने का काम हनुमान जी ने किया था. उनमें अगर शक्ति थी तो जिन लोगों ने उनका बेड़ा पार कराने का काम किया, उन्हें बंदर क्यों बना दिया? उनको तो इंसान बनाना चाहिये था लेकिन इंसान ना बनाकर उन्हें बंदर बना दिया गया. उनको पूंछ लगा दी गई, उनके मुंह पर कालिख पोत दी गई.

चूंकि वह दलित थे इसलिए उस समय भी उनका अपमान किया गया. उन्होंने कहा, हम तो यह देखते है. कि अब देश तो ना भगवान के नाम पर चलेगा और न हीं मंदिर के नाम पर. अब देश चलेगा तो भारतीय संविधान के नाम पर. हमारे देश का संविधान धर्मनिरपेक्ष है. उसमें सभी धर्मों की सुरक्षा की गारंटी है. सबको बराबर सम्मान व अधिकार है. किसी को ठेस पहुंचाने का अधिकार भी किसी को नहीं है. इसीलिए जो भी जिम्मेदार लोग बात करें, भारत के संविधान के तहत करें, गैर जिम्मेदाराना बात करने से जनता एक बार सोचने पर मजबूर हो जाती है.

Web Title: BJP MP Savitri Bai Phule says dalit and Hanuman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे