भाजपा सांसद संभाजी छात्रपति ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर पवार से मुलाकात की

By भाषा | Updated: May 27, 2021 14:31 IST2021-05-27T14:31:13+5:302021-05-27T14:31:13+5:30

BJP MP Sambhaji Studentship met Pawar on Maratha reservation issue | भाजपा सांसद संभाजी छात्रपति ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर पवार से मुलाकात की

भाजपा सांसद संभाजी छात्रपति ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर पवार से मुलाकात की

मुंबई, 27 मई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संभाजी छत्रपति ने मराठा आरक्षण मुद्दे पर चर्चा के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार से बृहस्पतिवार को मुलाकात की और उनसे इस मामले में पहल करने की अपील की।

उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में मराठा समुदाय को प्रवेशों और सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने के लिए महाराष्ट्र के कानून को निरस्त कर दिया था। शीर्ष अदालत ने इसे “असंवैधानिक” करार दिया और कहा कि 1992 के मंडल फैसले द्वारा निर्धारित आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को भंग करने के लिए कोई असाधारण परिस्थितियां नहीं थी।

यहां पवार के निवास के बाहर राज्यसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, “मैंने पवार को मराठा समुदाय में व्याप्त अशांति एवं दर्द से अवगत कराया और उनसे इस मामले में पहल करने की अपील की।”

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने राकांपा प्रमुख से इस मामले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और अन्य नेताओं को शामिल करने तथा समुदाय को न्याय देने को कहा।

उन्होंने कहा, “पवार ने मुद्दे को ध्यान से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।’’

मराठा सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के वशंज, संभाजी छत्रपति भावी कार्रवाई के संबंध में समुदाय के स्थानीय लोगों से चर्चा करने के लिए राज्य के कई हिस्सों में जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MP Sambhaji Studentship met Pawar on Maratha reservation issue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे