भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- गर्भवती हथिनी के कातिल को फांसी दो

By भाषा | Updated: June 4, 2020 18:11 IST2020-06-04T18:11:12+5:302020-06-04T18:11:12+5:30

भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, ''यह अमानवीय, बर्बरतापूर्ण और घिनौनी हरकत है।"

BJP MP Ravi Kishan said- Hang the killer of pregnant elephant in kerala | भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा- गर्भवती हथिनी के कातिल को फांसी दो

रवि किशन (File Photo)

Highlightsसांसद रवि किशन ने कहा कि मैं केरल सरकार से मांग करता हूं कि वह दोषी को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाये।सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने केरल में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग की है और इस दौरान मिले अनुभवों के चलते उन्हें हाथियों से विशेष प्रेम है। 

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने केरल में एक मादा हथिनी की पटाखों भरा अनानास खिलाये जाने से हुई मौत को निर्मम हत्या करार देते हुए इस वारदात के दोषी को फांसी देने की बृहस्पतिवार को मांग की। किशन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केरल के मलप्पुरम में किसी व्यक्ति ने एक गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाकर मार डाला।

उन्होंने कहा कि यह उस निर्दोष जानवर की निर्मम हत्या है, जो अपने गुनहगार के बारे में कुछ बता भी नहीं सकता था। उन्होंने कहा, ''यह अमानवीय, बर्बरतापूर्ण और घिनौनी हरकत है। कोई किसी जानवर के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। मैं केरल सरकार से मांग करता हूं कि वह दोषी को गिरफ्तार करके फांसी पर लटकाये।''

किशन ने कहा कि उन्होंने केरल में अपनी दो फिल्मों की शूटिंग की है और इस दौरान मिले अनुभवों के चलते उन्हें हाथियों से विशेष प्रेम है। 

बता दें कि केरल के पलक्कड जिले में एक गर्भवती हथनी की निर्मम हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा है। हथनी ने साइलेंट वैली जंगल में पटाखों से भरा एक अनानास खा लिया था जो उसके मुंह में फट गया और करीब एक सप्ताह के बाद उसकी मौत हो गई। जब उसकी मौत हुई वह नदी के बीच में खड़ी थी... वह इतनी दर्द में थी कि वह नदी से बाहर निकल नहीं पा रही थी।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक हाथी का बच्चा एक एक शख्स को बचाने के लिए पानी में कूद जाता है। वीडियो को शेयर कर सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि जानवरों में हमसे ज्यादा इंसानियत बाकी है। 

वायरल वीडियो को नेचर एंड एनिमल नाम के ट्विटर पेज ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर ट्विटर पेज ने कैप्शन लिखा है, 'हाथी के बच्चे को लगा कि शख्स नदी में डूब रहा है। वो उसको बचाने के लिए नदी में कूद गया। हम वास्तव में उनके लायक नहीं हैं।' 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नदी किनारे कुछ हाथी घूम रहे हैं। इसी बीच हाथी के एक बच्चे ने नदी में एक शख्स डूबता देखा। जिसको बचाने के लिए वो पानी में उतर जाता है और उसे किनारे तक ले जाता है। हालांकि शख्स नदी में तैर रहा था, लेकिन हाथी के बच्चे को लगा कि वो डूब रहा था, इसलिए वो बचाने के लिए कूद गया। 

केरल में गर्भवती गर्भवती हथिनी के बीच कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं कि हाथी इंसानों को कितना प्यार करते हैं लेकिन हमने उनके साथ क्या किया है। 

वीडियो को 3 जून को शेयर किया गया है। वीडियो पर 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। वीडियो पर 3.6 हजार लाइक्स हैं और 1.6 हजार से भी ज्यादा रि-ट्वीट्स हैं। 

गर्भवती हथिनी की मौत पर केंद्र सरकार ने केरल सरकार से मांगी रिपोर्ट

केरल के पलक्कड जिले में एक गर्भवती हथिनी की निर्मम हत्या के मामले को लेकर मोदी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि केंद्र सरकार केरल में हथिनी की हत्या को लेकर काफी गंभीर है। केंद्र सरकार इस मामले में सही तरीके से जांच कर रही है और अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, भारत की संस्कृति किसी जानवर को पटाखे खिलाने और मारने की नहीं है। केंद्र सरकार ने केरल से इस पूरे मामले पर गंभीर रुख अपनाते हुए रिपोर्ट भी मांगी है। 

Web Title: BJP MP Ravi Kishan said- Hang the killer of pregnant elephant in kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे