भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बोले- 'सभी मुस्लिम मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा के वंशज'

By विनीत कुमार | Published: August 2, 2021 07:57 AM2021-08-02T07:57:54+5:302021-08-02T08:04:15+5:30

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा समाज के लोगों से बातचीत करेंगे। वहीं, इससे पहले भाजपा सांसद का एक बयान सुर्खियों में आ गया है।

BJP MP Ram Chander Jangra says Muslim sculptors are descendants of Lord Vishwakarma | भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बोले- 'सभी मुस्लिम मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा के वंशज'

सभी मुस्लिम मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा के वंशज: भाजपा सांसद (फोटो- एएनआई)

Highlightsबाबर शिल्पकारों के साथ भारत नहीं आया था क्योंकि ईरान और इराक जैसे देशों में केवल रेत के टीले: भाजपा सांसदमुजफ्फरनगर के रामपुरी में विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कही ये बातजागड़ ने साथ ही कहा कि 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा समाज के लोगों से बातचीत करेंगे

भाजपा से राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा है कि देश में सभी मुस्लिम मूर्तिकार भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं। भाजपा सांसद ने एक कार्यक्रम में कहा कि बाबर शिल्पकारों के साथ भारत नहीं आया था क्योंकि ईरान और इराक जैसे देशों में केवल रेत के टीले हैं। इसलिए वहां कोई शिल्पकार नहीं हो सकता है।

भाजपा सांसद ने मुजफ्फरनगर के रामपुरी में विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को कहा, 'केवल हिंदू शिल्पकार ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज के शिल्पकार भी 'विश्वकर्मा' समाज से आते हैं। बाबर अपने साथ शिल्पकार लेकर नहीं आया था। ईरान और इराक सहित सभी खाड़ी जैसे देशों में जहां घास भी नहीं रह सकता, वहां कोई शिल्पकार नहीं हो सकता है। वो जमीन रेत के टीलों से भरी है। उस जमीन से कोई खनिज नहीं आ सकता केवल तेल मिल सकता है। इसलिए सभी मुस्लिम भाई भगवान विश्वकर्मा के वंशज हैं।'

विश्वकर्मा समाज के लोगों से अपील करते हुए भाजपा सांसद ने साथ ही कहा कि इसके सदस्यों ने देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाई है। यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में जांगड़ा ने कहा कि भाजपा उपेक्षित समाज और जातियों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। 

जागड़ ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी विश्वकर्मा समाज के लोगों से बातचीत करेंगे।

जांगड़ा ने कहा कि वे इतिहास के विद्यार्थी रहे हैं और इसलिए जानते हैं कि कई शिल्पकारों ने कैसे इस्लाम धर्म को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, 'कुछ जरूर कारण रहे होंगे कि वे बदल गए। मैं कुछ कारण जानता हूं। मैंने इतिहास पढ़ा है। कई चीजें हैं जिसे सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा जा सकता है। लेकिन यहां मजदूरों को सम्मान नहीं मिलता है, कठिन परिश्रम को सम्मान नहीं दिया जाता है। अगर परिश्रम को सम्मान नहीं मिलता है तो लोग उसकी प्रतिक्रिया के तौर पर धर्म छोड़ते हैं।'

जांगड़ा ने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश चुनाव में लोगों को भाजपा के लिए वोट करने की भी गुजारिश की।

Web Title: BJP MP Ram Chander Jangra says Muslim sculptors are descendants of Lord Vishwakarma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे