मुंबई, 24 मई: फिल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने कर्नाटक में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तंज कसा है। विपक्षियों पर निशाना साधते हुए परेश रावल ने ट्वीट कर पीएम नरेन्द्र मोदी को जीजा और विपक्षियों को साली बताया है।
रावल ने एक ट्वीट के जरिए शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर साथ आए विपक्षी नेताओं की तुलना जीजा-साली के रिश्ते से की। हालांकि उन्होंने किसी का नाम अपने ट्वीट में नहीं लिखा है।
परेश रावल ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'देख तमाशा देख'। उस स्क्रीनशॉट फोटो में लिखा था, 'मोदीजी को 2019 में रोकने के लिए विरोधी ऐसे खड़े हैं जैसे जीजा को रोकने के लिए साली द्वार पर खड़ी हो जाती है। पता साली को भी होता है कि जीजा तो आएगा ही।'
विराट कोहली के बाद तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को दिए 3 चैलेंज, पूछा- कर पाएंगे इसे स्वीकार
बता दें कि अभिनेका से नेता बने परेश रावल ने पहली बार ट्विटर पर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं पर तंज नहीं कसा है। वह लगातार विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते रहते हैं। परेश रावल के सारे ट्वीट काफी व्यंग भरे अंदाज में होते हैं। परेश रावल हमेशा अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की ही तरह ट्वीट भी करते हैं।
आप भी देखें कुछ पुराने ट्वीट