बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो की सलाह- महिलाएं सुरक्षा के लिए रखें तलवार, दिया काली माँ का उदाहरण
By भारती द्विवेदी | Updated: May 10, 2018 15:39 IST2018-05-10T15:39:21+5:302018-05-10T15:39:21+5:30
बाबुल सुप्रियो आसनसोल से भाजपा के सांसद हैं।

बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो की सलाह- महिलाएं सुरक्षा के लिए रखें तलवार, दिया काली माँ का उदाहरण
नई दिल्ली, 10 मई: भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। चुनाव प्रचार के दौरान सांसद ने महिला सुरक्षा पर बात की। महिला सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने कहा- 'महिलाओं को असामाजिक तत्वों से अपनी और अपने परिवार की रक्षा करने के लिए तलवार उठा लेना चाहिए। देवी काली ने भी अपने हाथों में तलवार थामा था। लेकिन इसका कभी इसतेमाल नहीं किया। मैं किसी को भड़काने की कोशिश नहीं कर रहा हूं। मैं नारी-शक्ति के बारे में बात कर रहा हूं।'
Women should hold sword in their hands to protect their family from anti-social elements. Goddess Kali holds sword in her hand but never used it. I am not trying to instigate,I am talking about 'nari-shakti':Union Min Babul Supriyo on women safety in west Burdwan district y'day pic.twitter.com/SOyb3QlphX
— ANI (@ANI) May 10, 2018
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनाव में ईमेल के जरिए नॉमिनेशन भरने वाले कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है। कलकत्ता हाईकोर्ट में नॉमिनेशन में हुई हिंसा के देखते हुए ये आदेश दिया था कि ईमेल के जरिए आनेवाले नॉमिनेशन को भी स्वीकार किया जाया। कोर्ट ने टीएमसी, बीजेपी और कांग्रेस को नोटिस भी जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 14 मई को पंचायत चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इस चुनाव को लेकर लगभग 71500 सुरक्षाबलों की तैनाती होनी हैं। वहीं लगभग 80 हजार सिविक वॉलिंयटियर भी तैनात होंगे।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें