BJP विधायक सुरेंद्र सिंह की ममता बनर्जी को धमकी, बोले चिदंबरम की तरह ही सिखायेंगे सबक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 15, 2019 06:55 IST2019-09-15T06:55:36+5:302019-09-15T06:55:36+5:30

सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे पर बात कर रहे थे। इस पर ममता का जिक्र करते हुए विधायक सुरेंद्र ने कहा कि अगर ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए।

bjp mla surendra singh said mamata banerjee can be taught a lesson like p chidambaram | BJP विधायक सुरेंद्र सिंह की ममता बनर्जी को धमकी, बोले चिदंबरम की तरह ही सिखायेंगे सबक

फोटो क्रेडिट: ANI

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, अगर ममता बनर्जी राष्ट्र विरोधियों का साथ देंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम की तरह सबक सिखाया जा सकता है।  

सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे पर बात कर रहे थे। इस पर ममता का जिक्र करते हुए विधायक सुरेंद्र ने कहा कि अगर ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो उन्हें बांग्लादेश का प्रधानमंत्री बन जाना चाहिए। वह कभी स्वीकार नहीं करेंगे कि विदेशी भारत आकर रहें और यहां की राजनीति प्रभावित करें।

सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा, 'ममता भारतीय हैं, इसलिए वह यहां रह सकती हैं। लेकिन अगर वह राष्ट्र विरोधी विचारों से प्रभावित होंगी तो उन्हें पी चिदंबरम और उन्य लोगों की तरह सबक सिखाया जा सकता है।

सुरेंद्र पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। इसी साल जून में उन्होंने ममता की तुलना लंकिनी से कर दी थी।

बीते दिनों ही सुरेंद्र सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया था। सिंह ने कहा था कि मुस्लिमों में एक-एक आदमी की 50-50 बीवियां होती हैं और 1050 बच्चे होते हैं। उन्होंने इसे जानवर प्रवृत्ति करार दिया था।

Web Title: bjp mla surendra singh said mamata banerjee can be taught a lesson like p chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे