भाजपा विधायक राजा सिंह और गौरक्षा समर्थक कुछ देर के लिए हिरासत में लिये गये

By भाषा | Updated: January 8, 2021 23:16 IST2021-01-08T23:16:49+5:302021-01-08T23:16:49+5:30

BJP MLA Raja Singh and Gauraksha supporters were briefly detained | भाजपा विधायक राजा सिंह और गौरक्षा समर्थक कुछ देर के लिए हिरासत में लिये गये

भाजपा विधायक राजा सिंह और गौरक्षा समर्थक कुछ देर के लिए हिरासत में लिये गये

हैदराबाद, आठ जनवरी गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर यहां एक सड़क को जाम करने की कोशिश करने पर भाजपा विधायक टी राजा सिंह और गौरक्षा समर्थकों को कुछ देर के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने प्रदर्शन के लिए यहां एल बी नगर में इकट्ठा होने का प्रयास किया, तब उन्हें हिरासत में ले लिया गया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

युग थुलसी फाउंडेशन ने गौरक्षा की जरूरत को प्रमुखता से सामने रखने के लिए ‘गौ सड़क बंद’ का आह्वान किया था। संगठन की मांग की कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।

फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने गौरक्षा के पक्ष में प्रदर्शन की कोशिश की लेकिन उन्हें हिरासत में ले लिया गया और बाद में छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA Raja Singh and Gauraksha supporters were briefly detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे