बिहार के मुंगेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुईं भाजपा विधायक, टूटे हाथ-पैर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 4, 2021 16:56 IST2021-01-04T16:46:13+5:302021-01-04T16:56:06+5:30

घटना मुंगेर जिले के बरियारपुर के नजदीक घटी, जहां सामने से आ रही एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिस तरफ विधायक बैठी थी, कार में उसी तरफ से टक्कर लगी.

BJP mla dr nikki hembram of katoria assembly accidentd, addmited darbhanga hospital | बिहार के मुंगेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुईं भाजपा विधायक, टूटे हाथ-पैर

बिहार के मुंगेर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हुईं भाजपा विधायक, टूटे हाथ-पैर

Highlightsकटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक डा. निक्की हैंब्रम सड़क हादसे का शिकार हो गई रविवार देर रात भाजपा विधायक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

पटना: बिहार के बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की विधायक डा. निक्की हैंब्रम सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं. रविवार देर रात भाजपा विधायक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान विधायक के हांथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब बांका से पटना आ रही निक्की हेंब्रम की कार में सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना देर रात की बताई जा रही है. घटना मुंगेर जिले के बरियारपुर के नजदीक घटी, जहां सामने से आ रही एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिस तरफ विधायक बैठी थी, कार में उसी तरफ से टक्कर लगी. जिससे विधायक का दाहिना हांथ व दाहिना पैर टूट गया है. इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल डॉ. निक्की हेंब्रम को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. विधायक के करीबी लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे खुद उनकी चिकित्सा की निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. यहां बता दें कि डॉ. निक्की हेम्ब्रम कटोरिया से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं. इनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम कटोरिया के विधायक रहे हैं.


 

Web Title: BJP mla dr nikki hembram of katoria assembly accidentd, addmited darbhanga hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार