भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के पुत्र की दिल्ली यात्रा को लेकर हमला बोला

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:22 IST2021-06-01T22:22:17+5:302021-06-01T22:22:17+5:30

BJP MLA attacks on Chief Minister's son's visit to Delhi | भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के पुत्र की दिल्ली यात्रा को लेकर हमला बोला

भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री के पुत्र की दिल्ली यात्रा को लेकर हमला बोला

बेंगलुरु, एक जून भाजपा विधायक बासनगौड़ा पाटिल यतनाल ने मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्र एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र की दिल्ली यात्रा को लेकर मंगलवार को हमला बोला और आरोप लगाया कि वह ‘‘कर्नाटक में सरकार चला रहे हैं।’’

उल्लेखनीय है कि येदियुरप्पा और यतनाल के बीच कई मुद्दों पर लंबे समय से मतभेद रहे हैं।

यतनाल ने कहा कि येदियुरप्पा को स्वयं दिल्ली जाना चाहिए था, न कि उनके पुत्र को क्योंकि सरकार से जुड़े मामलों में उनकी कोई भूमिका नहीं है।

विजयेंद्र मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए।

यतनाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इससे पता चलता है कि यह येदियुरप्पा की सरकार नहीं है, बल्कि विजयेंद्र की सरकार है। इसीलिए हम इस सरकार का विरोध करते हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय नेतृत्व ने बल्लारी क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू समूह को जमीन बेचने के प्रस्ताव और कोविड-19 प्रबंधन सहित कुछ मुद्दों पर रिपोर्ट मांगी थी।

यतनाल ने कहा, ‘‘हमारे आलाकमान ने 1.2 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 3,666 एकड़ जमीन देने का गंभीर संज्ञान लिया है। इसके अलावा, केंद्र कोविड-19 प्रबंधन से जुड़े मुद्दे पर भी नाराज है।’’

पूर्व में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यद्यपि जेएसडब्ल्यू समूह को जमीन बेचने का फैसला किया गया था, लेकिन सरकार के भीतर और बाहर से विरोध के बाद इसे 27 मई को स्थगित कर दिया गया।

विजयेंद्र एक महीने पहले राज्य के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई के साथ भी दिल्ली गए थे, जिससे कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे।

ऐसी अटकलें थीं कि भाजपा आलाकमान येदियुरप्पा की जगह बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है क्योंकि वह सरकार की कार्यप्रणाली से प्रसन्न नहीं है।

बोम्मई ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि यह सब अफवाह है।

इस बीच, भाजपा सूत्रों ने कहा कि विजयेंद्र की दिल्ली यात्रा का राज्य की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है और वह एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि विजयेंद्र एक कार्यक्रम में शामिल होने पारिवारिक यात्रा पर गए हैं। उनके साथ उनकी पत्नी और अन्य लोग हैं।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने घटनाक्रम पर टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि वह ‘‘सत्ता के भूखे लोगों’’ के बारे में टिप्पणी नहीं करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP MLA attacks on Chief Minister's son's visit to Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे