बीजेपी सांसद की मांग, महिलाओं की तरह पुरुष आयोग का भी हो गठन, बोले- पीड़ित पतियों को भी मिले इंसाफ

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 3, 2018 11:42 IST2018-09-03T11:42:11+5:302018-09-03T11:42:11+5:30

हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा कहा भी यही कहना है कि पुरुषों के लिए एक आयोग बनना चाहिए।

BJP Lok Sabha MP Harinarayan Rajbhar says a commission for men should be made | बीजेपी सांसद की मांग, महिलाओं की तरह पुरुष आयोग का भी हो गठन, बोले- पीड़ित पतियों को भी मिले इंसाफ

बीजेपी सांसद की मांग, महिलाओं की तरह पुरुष आयोग का भी हो गठन, बोले- पीड़ित पतियों को भी मिले इंसाफ

नई दिल्ली, 3 सिंतबर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा है कि महिलाओं की तरह  पुरुषों के लिए भी एक अगल आयोग का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल समाज में पुरुषों के खिलाफ भी काफी अपराध बढ़ रहे हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई को हरिनारायण राजभर ने बताया, "राष्ट्रीय महिला आयोग की तरह पर पुरुषों के लिए भी एक आयोग गठित किया जाना चाहिए। ताकि  पुरुषों को भी अपनी आवाज उठाने के लिए एक प्लेटफॉर्म मिले और ऐसा होना भी चाहिए। मौजूदा समय में हम ऐसी घटनाएं भी देखते हैं, जिनमें पत्नियों द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित होना किया जाता है। अन्याय किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए। "



वहीं, हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा का भी यही मामना है कि पुरुषों के लिए एक आयोग का गठन होना चाहिए। उन्होंन कहा, भारतीय दंड संहिता की धारा 498 का दुरुपयोग रोकने के लिए उसमें संशोधन बेहद जरूरी है। वर्मा ने कहा कि उन्होंने संसद की उस स्थायी समिति के समक्ष इस मुद्दे को रखा है। बता दें कि हरिनारायण राजभर उत्तर प्रदेश के घोसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। 

Web Title: BJP Lok Sabha MP Harinarayan Rajbhar says a commission for men should be made

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे