भाजपा विधायकों ने सिंचाई पानी का मुद्दा उठाया

By भाषा | Updated: March 8, 2021 22:07 IST2021-03-08T22:07:32+5:302021-03-08T22:07:32+5:30

BJP legislators raised the issue of irrigation water | भाजपा विधायकों ने सिंचाई पानी का मुद्दा उठाया

भाजपा विधायकों ने सिंचाई पानी का मुद्दा उठाया

जयपुर, आठ मार्च विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में रबी की फसलों के लिए सिंचाई पानी का मुद्दा सोमवार को विधानसभा में उठाया।

प्रश्नकाल से पहले भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया, बलबीर लूथरा, संतोष बावरी, बिहारी लाल व धर्मेंद्र मोची ने इस मुद्दे को लेकर विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरना भी दिया।

इन विधायकों ने नहर में तुरंत पानी छोड़ने की मांग की ताकि हनुमानगढ़, गंगानगर व सूरतगढ़ इलाकों में गेहूं व चने की फसलों को बचाया जा सके।

उन्होंने सदन में भी इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की अनुमति चाही। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने इसकी अनुमति नहीं दी और विधायक बिहारीलाल को मुद्दा उठाने की अनुमति दी।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों ने पानी की कमी के मुद्दे को लेकर सूरतगढ़, घड़साना व रायसिंहनगर में सड़कें जाम की हैं। वे चाहते हैं कि उन्हें पानी मिले ताकि फसलों को बचाया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP legislators raised the issue of irrigation water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे