प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

By भाषा | Published: May 6, 2021 12:23 AM2021-05-06T00:23:16+5:302021-05-06T00:23:16+5:30

BJP leaders start indefinite strike accusing them of deliberately defeating candidates | प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

एटा (उत्तर प्रदेश), पांच मई जिले में प्रशासन पर सपा से सांठगांठ कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बुधवार को 'अनिश्चितकालीन' धरना शुरू कर दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप जैन ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन ने सपा के साथ सांठगांठ के तहत वार्ड संख्या 10 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी गजेंद्र पाल धनगर को साजिशन हरा दिया।

उन्होंने यह भी दावा किया कि मतगणना के समय भाजपा प्रत्याशी को 68 वोट मिले थे लेकिन उनमें से सात मत गायब कर दिए गए जिसकी वजह से उम्मीदवार हार गया। इतना ही नहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को मतगणना प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया।

जैन ने बताया कि प्रशासन की इस हरकत के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जो न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

इस बीच, जिला अधिकारी विभाग चहल ने बताया कि जहां तक मतपत्रों के गायब होने का सवाल है तो मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी टेबलवार सूचियों का पुन:परीक्षण कर रहे हैं।

बहरहाल, खबर लिखे जाने तक भाजपा नेताओं का धरना जारी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leaders start indefinite strike accusing them of deliberately defeating candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे