लाइव न्यूज़ :

CAA: पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे भाजपा नेता रोके गये, दो सांसद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2019 02:07 IST

पुलिस सूत्रों के अनुसार मालदा जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में प्रवेश की कोशिश कर रहे प्रमाणिक और मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों प्रतिनिधिमंडलों को इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते थे।

Open in App

पश्चिम बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद जिलों के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की ओर जा रहे भाजपा के दो प्रतिनिधिमंडलों को पुलिस ने बुधवार को रोक दिया तथा भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक और खगेन मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और सांसद सौमित्र खान के नेतृत्व में जा रहे एक प्रतिनिधिमंडल को भी मुर्शिदाबाद जिले के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोक दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मालदा जिले के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में प्रवेश की कोशिश कर रहे प्रमाणिक और मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार दोनों प्रतिनिधिमंडलों को इलाके में जाने की अनुमति नहीं दी गयी क्योंकि इससे हालात और बिगड़ सकते थे।

चार दिन तक हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने की तरफ बढ़ रहे हैं। विजयवर्गीय को जिले के नबग्राम और मौरग्राम इलाकों में रोक दिया जहां टीएमसी कार्यकर्ता बताए जा रहे लोगों के समूह ने सड़कें अवरुद्ध कर दी और मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

उन्होंने दावा किया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें परेशान भी किया और अपशब्द कहे। हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है। विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुर्शिदाबाद जाते समय टीएमसी के गुंडों ने नबग्राम में हमारी कार को घेर लिया। हमें उस कार्यक्रम में जाने नहीं दिया गया जहां हमें जाना था। ममता बनर्जी के निर्देशों पर हमें रोकने की कोशिश की गई। मैं इसकी निंदा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। घुसपैठियों ने सड़कें अवरुद्ध कर दी और हमारे काफिले पर हमला करने की कोशिश की। पुलिसकर्मी मूक दर्शक बने रहे।’’

मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा इन इलाकों में समस्या पैदा करने की कोशिश कर रही है। बनर्जी ने कहा, ‘‘वे अब क्यों इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं? वे वहां परेशानी पैदा करना चाहते हैं। जब हिंसा हो रही थी तब वे क्या कर रहे थे? क्या वे सो रहे थे?’’

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने विजयवर्गीय के साथ हुई इस घटना की निंदा की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रशासन इस घटना पर विचार कर रहा है।

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानून
Open in App

संबंधित खबरें

भारतHindu Refugee On Pakistan: 'पाकिस्तान में मुसलमान हिंदू लड़कियों को उठाते हैं और धर्म परिवर्तन कराते हैं', नागरिकता मिलने पर बोली हिंदू शरणार्थी भावना

भारतवीडियो: पीओके के मुसलमानों को भारतीय नागरिकता के सवाल पर क्या बोले गृह मंत्री अमित शाह? देखिए

भारतब्लॉग: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर कब तक रहेगा असमंजस, पारित हुए गुजर चुके हैं तीन साल!

भारतनागरिकता न मिलने के कारण 800 पाकिस्तानी हिंदू वापस लौट गए: रिपोर्ट

भारतयूपी के डॉ कफिल खान को इलाहाबाद उच्च न्यायालय से मिली राहत, नागरिकता कानून पर दिया था भाषण

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल