मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: November 3, 2021 21:12 IST2021-11-03T21:12:13+5:302021-11-03T21:12:13+5:30

BJP leader shot dead in Jabalpur district of Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

जबलपुर, तीन नवंबर मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि मंगलवार रात जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर खितोला में दो मोटरसाइकिल सवारों ने भाजपा अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) मोर्चा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) को सिर में गोली मार दी।

स्थानीय थाना प्रभारी जागोतीन मुसराम ने बताया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बर्मन की मोटरसाइकिल और उनका मोबाइल फोन ले जाते समय दो हमलावर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमले के पीछे के संभावित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader shot dead in Jabalpur district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे