लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडुः पेट्रोल-डीजल पर पूछा सवाल तो पीटने लगे BJP नेता, मुस्कुराती रहीं बीजेपी अध्यक्ष

By जनार्दन पाण्डेय | Updated: September 18, 2018 15:30 IST

दिल्ली में बीते दिन पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे का इजाफा हुआ था, जिसके बाद यह 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं, डीजल 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपये प्रति लीट पर पहुंच गया था।

Open in App

चेन्नई, 18 सितंबरः रोजाना रिकॉर्ड तोड़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष सवाल पूछना एक ऑटो ड्राइवर पर भारी पड़ गया। मामला रविवार का है। समाचार एजेंसी एएनआई ने घटना का वीडियो सोमवार को शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन मीडिया से बात कर रही हैं। इसी बीच वहां मौजूद एक ऑटो ड्राइवर ने उनसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर सवाल पूछने लगा। लेकिन उसकी बात पूरी होने से पहले ही बीजेपी अध्यक्ष के साथ मौजूद नेताओं ने उसे कोहनी से मारने लगे और उस जगह से धक्का मुक्की कर भगा दिए। जबकि बाहर पानी बरस रहा था। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने एक बार उस तरफ नहीं देखा। वह मुंह मोड़े रहीं और मुस्कुराती रहीं।

सैदापेट की इस घटना में पीड़ित ऑटो ड्राइवर ने बीजेपी अध्यक्ष के वहां से जाने बाद मीडिया के मुखातिब हो पाया। उसने बताया, "मैं बीजेपी अध्यक्ष से रोजाना बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर अपनी पीड़ा बतानी चाही थी। हम लोग रोजाना कई तरह की पीड़ाओं से गुजर रहे हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने नाक में दम कर रखा है। लेकिन उन लोगों ने मेरी नहीं सुनी। बल्कि मेरे साथ बदसलूकी की।"

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अब राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 10 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 82.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल नौ पैसे महंगा होने के साथ 73.87 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। 

दिल्ली में बीते दिन पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे का इजाफा हुआ था, जिसके बाद यह 82.06 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं, डीजल 6 पैसे बढ़कर 73.78 रुपये प्रति लीट पर पहुंच गया था।अगर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 10 पैसे की बढ़त के साथ 89.54 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि डीजल पर नौ पैसे बढ़ने की वजह से यह 78.42 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। वहीं, यहां सोमवार को पेट्रोल का खुदरा मूल्य बढ़कर 89.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था। रविवार को यह 89.29 रुपये पर था। वहीं डीजल 17 पैसे बढ़कर 78.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। अन्य प्रमुख मेट्रो शहरों की तुलना में मुंबई में ईंधन की कीमतें सर्वाधिक हैं। 

महाराष्ट्र में अन्य राज्यों की तुलना में ईंधन की कीमतें सबसे अधिक है क्योंकि यहां पेट्रोल और डीजल पर सबसे अधिक यानी 39 प्रतिशत से कुछ अधिक वैट लगता है। इसमें पेट्रोल पर 9 रुपये और डीजल पर एक रुपये का अधिभार भी शामिल है।

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारPetrol  Diesel Prices Today: वैश्विक बाजार का असर! भारत में बदले ईंधन के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 3 दिसंबर को तेल कंपनियों ने जारी किए ईंधन के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक, 2 दिसंबर को जारी हुए ईंधन के दाम; यहां करें चेक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत