भाजपा नेता ने फोन पर धमकी मिलने के मामले में शिकायत दर्ज कराई
By भाषा | Updated: March 2, 2021 17:14 IST2021-03-02T17:14:14+5:302021-03-02T17:14:14+5:30

भाजपा नेता ने फोन पर धमकी मिलने के मामले में शिकायत दर्ज कराई
मुंबई, दो मार्च महाराष्ट्र भाजपा की नेता चित्रा वाघ ने पुलिस में शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है और उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरों को फैलाया जा रहा है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी।
वाघ बीते कुछ दिनों के दौरान महाराष्ट्र सरकार पर भाजपा की ओर से हमला बोलने वालों में सबसे आगे रही हैं और उस राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही हैं जिनका संबंध पुणे में एक महिला की मौत से जोड़ा जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि वाघ (46) ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित साइबर थाने में एक शिकायत दी है जिसके बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 354डी, 509, 506 के साथ-साथ आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वाघ ने ट्वीट किया, " आज सुबह बीकेसी साइबर प्रकोष्ठ गई थी और फोन पर धमकी मिलने, छेड़छाड़ वाली तस्वीरों और अभद्र भाषा में टिप्पणियों तथा वीडियो में मुझे जान से मारने की धमकी देने वाले वीडियो के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।