भाजपा नेता लादूराम ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 17:20 IST2021-04-05T17:20:09+5:302021-04-05T17:20:09+5:30

BJP leader Laduram met state president of party | भाजपा नेता लादूराम ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की

भाजपा नेता लादूराम ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की

जयपुर, पांच अप्रैल भाजपा नेता लादूराम पितलिया ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने उनके निवास पर मुलाकात की। सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के पक्ष में नामांकन वापस लेने के बाद पितलिया ने जयपुर पहुंचकर सोमवार को पूनियां से शिष्टाचार भेंट की।

उल्लेखनीय है कि भीलवाडा के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिये भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करते हुये पितलिया ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा था जिसे बाद में पार्टी के कथित दबाव में उन्होंने वापस ले लिया था।

पूनियां ने कहा कि पितलिया पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के लिये सहमत हो गये हैं।

संवाददाताओं से बातचीत में पूनियां ने कहा, ‘‘पितलिया ने बड़ा दिल रखते हुए स्वेच्छा से अपना नामांकन वापस लिया है और पार्टी की जीत सुनिश्चित होने का मार्ग प्रशस्त किया। पार्टी में ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जो उदारता से पार्टी के पक्ष में खडे़ होते हैं पार्टी इनका निश्चित रूप से मान सम्मान करेगी।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘ कांग्रेस पार्टी हार की बौखलाहट से निराशा, हताशा उनका चेहरा उनके बयानों में दिखती है क्योंकि उनकी वहां गणित बिगड़ी इसलिये उन्होंने वहां कभी चिठ्ठी का कभी ओडियो संबंधी सियासत की।’’

भाजपा में किसी प्रकार के अंर्तकलह के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘संकट कांग्रेस पार्टी में है क्योंकि उनको आशंका है सवा दो साल के कुशासन के कारण तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों उनके खिलाफ भारी जन आक्रोश है जो पंचायती राज चुनाव में प्रकट हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा में कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते है लेकिन मन का भेद नहीं है। पूनियां ने विश्वास जताया कि पार्टी तीनों विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP leader Laduram met state president of party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे