'सुस्वागतम ज्योतिरादित्य सिंधिया', BJP में शामिल होते ही कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

By स्वाति सिंह | Updated: March 11, 2020 14:57 IST2020-03-11T14:57:28+5:302020-03-11T14:57:28+5:30

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहरा गया। कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल 88 विधायक पहुंचे थे और 26 विधायक अता-पता नहीं चला।

BJP leader kapil mishra welcome jyotiraditya Scindia tweet suswagatam | 'सुस्वागतम ज्योतिरादित्य सिंधिया', BJP में शामिल होते ही कपिल मिश्रा ने किया ट्वीट

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहरा गया।

Highlightsज्योतिरादित्य सिंधिया  बुधवार (11 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं।बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया।

ज्योतिरादित्य सिंधिया  बुधवार (11 मार्च) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए हैं। इसके पार्टी में शामिल होने से पहले ही बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। कपिल मिश्रा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया  को टैग करते हुए लिखा 'सुस्वागतम'। बता दें कि मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय पर सदस्यता ग्रहण की है। कहा जा रहा है कि बीजेपी आज ही उनका नाम राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित कर सकती है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक संकट गहरा गया। कमलनाथ सरकार अल्पमत में दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल 88 विधायक पहुंचे थे और 26 विधायक अता-पता नहीं चला। इन 26 विधायकों में से 22 विधायकों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने अपने पार्टी के 19 विधायकों के साथ बैठक की, जिन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि सिंधिया के साथ कोई भी जाने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें गुमराह किया गया और बेंगलुरु ले जाया गया, ज्यादातर ने कहा कि वे बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार नहीं हैं। 

वहीं, कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि हमारे पास गिनती है, जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे, नंबर की कोई कमी नहीं है। बेंगलुरु वाले विधायक हमारे साथ हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं। विधानसभा में हम अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। बीजेपी के विधायक भी हमारे टच में हैं। कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं। विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके ​भविष्य दांव पर हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 सीटें हैं, जिनमें से वर्तमान में दो खाली हैं। इस प्रकार वर्तमान में प्रदेश में कुल 228 विधायक हैं, जिनमें से 114 कांग्रेस, 107 बीजेपी, चार निर्दलीय, दो बहुजन समाज पार्टी एवं एक समाजवादी पार्टी का विधायक शामिल हैं। कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार को इन चारों निर्दलीय विधायकों के साथ-साथ बसपा और सपा का समर्थन है।
 

Web Title: BJP leader kapil mishra welcome jyotiraditya Scindia tweet suswagatam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे