मंत्री पद की शपथ लेने से पहले माता के दरबार पहुंचे कपिल मिश्रा, झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना; देखें वीडियो

By अंजली चौहान | Updated: February 20, 2025 09:58 IST2025-02-20T09:54:20+5:302025-02-20T09:58:07+5:30

Delhi Cabinet Oath: रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है।

BJP leader Kapil Mishra reached Jhandewalan temple offers prayers ahead of the swearing-in ceremony today | मंत्री पद की शपथ लेने से पहले माता के दरबार पहुंचे कपिल मिश्रा, झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना; देखें वीडियो

मंत्री पद की शपथ लेने से पहले माता के दरबार पहुंचे कपिल मिश्रा, झंडेवालान मंदिर में की पूजा-अर्चना; देखें वीडियो

Delhi Cabinet Oath: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज दिल्ली की नई सरकार का भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। 27 सालों बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर अपना कब्जा जमा चुकी है। दिल्ली बीजेपी की नेता रेखा गुप्ता बतौर सीएम पद की शपथ लेंगी वहीं, उनकी कैबिनेट में कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा, सिरसा जैसे नेता शामिल है जो शपथ लेंगे। 

शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी के नेता कपिल मिश्रा करोल बाग स्थित झंडेवालान मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी उनके साथ रही और अन्य समर्थकों के साथ कपिल मिश्रा ने माता के दरबार में पूजा अर्चना की है। 

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा, ""मैं यहां (मंदिर में) कुछ मांगने नहीं आया हूं, मैं यहां आभार व्यक्त करने आया हूं। प्रधानमंत्री के पास इस शहर के लिए एक विजन है, हम इसे एक साथ लागू करेंगे।"

भाजपा नेता ने कहा, "हम सब मिलकर पीएम मोदी के विजन को लागू करेंगे। उन्होंने (आप) दिल्ली की जनता को धोखा दिया, जिसकी सजा उन्हें वोट की ताकत से मिली...आप और अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच होगी। जनता की अदालत में फैसला आ चुका है, जल्द ही कानून की अदालत में भी फैसला आएगा।"

कपिल मिश्रा की पत्नी प्रीति मिश्रा ने पति के कैबिनेट मंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है. मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने उन्हें (कपिल मिश्रा को) अपनी टीम (दिल्ली में मंत्रिपरिषद) में शामिल किया है. दिल्ली के विकास के लिए जो भी जरूरी होगा, किया जाएगा...यह सब भगवान के आशीर्वाद से हो रहा है।"

बता दें कि दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार और कई एनसीपी सांसद भी इस समारोह में शामिल होंगे।

इस भव्य समारोह में 50 से अधिक फिल्मी सितारों, शीर्ष उद्योगपतियों और हिंदू संतों को भी आमंत्रित किया गया है।

Web Title: BJP leader Kapil Mishra reached Jhandewalan temple offers prayers ahead of the swearing-in ceremony today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे