Delhi Violence: कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा में मारे गए हिंदुओं का ब्योरा देकर मांगा चंदा, 24 घंटे में 45 लाख रुपये से ज्यादा मिला

By गुणातीत ओझा | Updated: March 16, 2020 11:42 IST2020-03-16T11:42:06+5:302020-03-16T11:42:06+5:30

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एनआरआई और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से पीड़ितों की मदद में आगे आने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए चंदा देने की अपील की है।

BJP leader kapil mishra crowdfunding for hindu victims of delhi riots | Delhi Violence: कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा में मारे गए हिंदुओं का ब्योरा देकर मांगा चंदा, 24 घंटे में 45 लाख रुपये से ज्यादा मिला

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा में मारे गए 14 हिंदुओं का ब्योरा देकर लोगों से मांगा चंदा

Highlightsभाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली हिंसा में मारे गए 14 हिंदुओं का ब्योरा देकर लोगों से मांगा चंदाकपिल मिश्रा मिलाप के जरिए चला रहे हैं क्राउड फंडिंग अभियान, दुनियाभर के हिंदुओं से अपील

नई दिल्लीः संशोधित नागरिकता कानून पर दिल्ली में हुई हिंसा में भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम सुर्खियों में था। कोर्ट ने कपिल के भाषण को लेकर दिल्ली पुलिस को फटकार भी लगाई थी। कपिल मिश्रा अपने एक कदम से फिर सुर्खियों में आ गए हैं। वे दिल्ली हिंसा में मारे गए 14 परिवारों के लिए चंदा जुटाने में लगे हैं। उन्होंने एनआरआई और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से पीड़ितों की मदद में आगे आने के लिए कहा है। उन्होंने लोगों से दंगा पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए चंदा देने की अपील की है। गौर करने वाली बात यह है कि जिन 14 लोगों का कपिल मिश्रा ने ब्योरा दिया है, वे सभी हिंदू हैं। कपिल मिश्रा की अपील के बाद 24 घंटे में दंगा पीड़ितों के लिए 45 लाख रुपये से ज्यादा राशि जुटा ली गई है। कपिल मिश्रा ने एक करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।

कपिल मिश्रा ने मिलाप.ओआरजी का लिंक शेयर करते हुए रविवार को ट्वीट किया, '14 परिवार जिनका कोई अपना दंगो में मारा गया। सैकड़ों परिवार जिनकी रोजी रोटी सब नष्ट हुई। 150 से ज्यादा जिन्हें गोली लगी या गंभीर रूप से घायल। मैं सभी NRIs और ग्लोबल हिंदू वर्ल्ड से अपील करता हूं। खुले दिल से मदद कीजिए।'

बताते चलें कि 'दिल्ली दंगा पीड़ितों की मदद' के नाम से बनाए गए इस पेज पर दंगों में मारे गए 14 हिंदुओं का नाम है। क्राउड फंडिग के लक्ष्य की जानकारी देते हुए लिखा गया है, 'कपिल मिश्रा और उनकी टीम ऐसे परिवारों की मदद के लिए 24 घंटे काम कर रही है। इसका लक्ष्य हर पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये की मदद पहुंचाना है।' बताया गया है कि यह कैंपेन धर्म कोष की ओर से चलाया जा रहा है। यह धार्मिक वॉलेंटियर्स का एक समूह है जो कपिल मिश्रा के साथ काम करता है।

मुझसे सवाल किया जा रहा है, देश तोड़ने की बात करने वालों से नहीं पूछे जा रहे सवाल : कपिल मिश्रा

बताते चलें कि दिल्ली हिंसा से पहले नफरत भरे भाषण देने के आरोपी भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा था कि सीएए विरोधियों से सड़क जाम खत्म करने की अपील को लेकर उनसे सवाल तो किया जा रहा है लेकिन जिन्होंने देश को बांटने की बात कही, उनसे सवाल नहीं पूछे जा रहे हैं। संशोधित नागरिकता कानून के विरोधियों को सड़क से हटाने की बात करने वाले अपने भड़काऊ बयान को लेकर सुर्खियों में आये मिश्रा ने जंतर मंतर से लेकर पुलिस मुख्यालय तक शांति मार्च निकालने के दौरान यह टिप्पणी की थी।  

Web Title: BJP leader kapil mishra crowdfunding for hindu victims of delhi riots

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे