भाजपा नेता फिरोज कमाल गाजी पर बदमाशों ने हमला किया
By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:22 IST2021-02-14T13:22:20+5:302021-02-14T13:22:20+5:30

भाजपा नेता फिरोज कमाल गाजी पर बदमाशों ने हमला किया
कोलकाता, 14 पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बदमाशों ने भाजपा नेता फिरोज कमाल गाजी उर्फ बाबू मास्टर की कार पर हमला किया , जिसमें भाजपा नेता घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने शनिवार को बसंती राजमार्ग पर गाजी की कार पर देसी बम से हमला किया। उस वक्त भाजपा नेता कोलकाता जा रहे थे।
इस हमले में गाजी और उनका वाहन चालक घायल हो गया है और उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि गाजी खतरे से बाहर हैं लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गाजी हाल में तृणमूल कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हैं।
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार शाम को अस्पताल पहुंचकर बाबू मास्टर की सेहत की जानकारी ली। उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के अपराधी तत्वों ने बाबू मास्टर पर हमला किया है।
अधिकारी ने ट्वीट किया, ‘‘ आज शाम मैंने अस्पताल जाकर अपने दोस्त बाबू मास्टर से मुलाकात की। तृणमूल कांग्रेस के आपराधिक तत्वों ने बेरहमी से उनपर हमला किया है।’’
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने अधिकारी के आरोपों को खारिज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।