BJP नेता ने लगाया ममता सरकार पर भेदभाव का आरोप, कहा अगर मैदानी इलाकों में रवींद्रनाथ टैगोर की मनाई जाती है जयंती तो नेपाली कवि की क्यों नहीं?

By आजाद खान | Published: March 18, 2022 08:36 AM2022-03-18T08:36:26+5:302022-03-18T12:36:44+5:30

भाजपा नेता के आरोप पर वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारी मुख्यमंत्री पहाड़ी क्षेत्र का निरंतर दौरा करती हैं और वह उस इलाके और वहां के लोगों को बंगाल का अभिन्न अंग मानती हैं।’’

BJP leader accused tmc saying if Rabindranath Tagore birth anniversary celebrated west bengal plains why not Nepalese poet Bhanu Bhakta Acharya | BJP नेता ने लगाया ममता सरकार पर भेदभाव का आरोप, कहा अगर मैदानी इलाकों में रवींद्रनाथ टैगोर की मनाई जाती है जयंती तो नेपाली कवि की क्यों नहीं?

फोटो सोर्स: एएनआई | कुरसियांग सीट से भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा फेसबुक अकाउंट

Highlightsपश्चिम बंगाल में भाजपा नेता ने ममता बनर्जी के सरकार पर आरोप लगाया है। नेता ने कहा कि बंगाल के लोगों पहाड़ी लोगों से भेदभाव करते हैं।उन्होंने राष्ट्र कवि भानु भक्ता आचार्य की जयंती मैदानी इलाकों में नहीं मनाने पर भी सवाल उठाया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की पहाड़ियों में स्थित कुरसियांग सीट से भाजपा विधायक बिष्णु प्रसाद शर्मा ने गुरूवार को अपना आरोप दोहराया कि राज्य के पहाड़ी इलाकों का पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों से कटाव है। उन्होंने दावा किया कि नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती मैदानी इलाकों में नहीं मनाई जाती जबकि रवींद्रनाथ टैगोर की जंयती हर जगह मनाई जाती है। आपको बता दें कि राज्य में टीएमसी की सरकार को लेकर भाजपा हमेशा हमला बोलते रहती है, ऐसे में बीजेपी नेता का यह बयान नया विवाद न शुरू कर दे।  

पहाड़ी इलाके नहीं जुड़े हैं मैदानों से-बिष्णु प्रसाद शर्मा

इस मामले में विधानभा में बजट पर चर्चा के दौरान शर्मा ने कहा, ‘‘आप मेरे द्वारा सदन में व्यक्त किए गए विचार से असहज हो सकते हैं कि दार्जिलिंग को अलग राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए क्योंकि पहाड़ों के लोग भावनात्मक रूप से मैदानी इलाकों से नहीं जुड़े हैं।’’ 

नेता ने बंगाल के लोगों पर लगाया भेजभाव का आरोप

उन्होंने कहा कि कई तथ्यों में से एक तथ्य पर गौर करें तो ‘‘हमारे राष्ट्र कवि भानु भक्ता आचार्य को मैदानी इलाकों में उनकी जयंती पर महत्व नहीं मिलता जबकि रवींद्रनाथ टैगोर की जंयती अति उत्साह से पहाड़ों में मनाया जाता है। बंगाल में लोगों द्वारा भेदभाव का महसूस कारण को इससे कोई भी समझ सकता है।’’ 

भाजपा नेता को वित्त राज्यमंत्री ने दिया पलटवार

इसके जवाब में वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारी मुख्यमंत्री पहाड़ी क्षेत्र का निरंतर दौरा करती हैं और वह उस इलाके और वहां के लोगों को बंगाल का अभिन्न अंग मानती हैं।’’ 

Web Title: BJP leader accused tmc saying if Rabindranath Tagore birth anniversary celebrated west bengal plains why not Nepalese poet Bhanu Bhakta Acharya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे