'बहुसंख्यकों ने संयम खोया तो हो सकती है गोधरा जैसी स्थिति', बीजेपी कर्नाटक के मंत्री का वीडियो वायरल

By भाषा | Updated: December 21, 2019 09:02 IST2019-12-21T08:58:58+5:302019-12-21T09:02:42+5:30

कर्नाटक के मंत्री सी टी रवि वीडियो में कथित तौर पर यह कहते दिख रहे हैं, ‘‘यदि कोई प्रतिक्रिया होती है, तो उम्मीद है कि कादर (कांग्रेस विधायक) ने देखा है कि क्या हुआ, जब लोगों ने गोधरा में ट्रेन में आग लगा दी थी। अगर वे भूल गए हैं, तो उन्हें एक बार याद करना चाहिए।’’

BJP Karnataka Min CT Ravi says When Majority Loses Patience, Godhra Happens watch video | 'बहुसंख्यकों ने संयम खोया तो हो सकती है गोधरा जैसी स्थिति', बीजेपी कर्नाटक के मंत्री का वीडियो वायरल

सी टी रवि (फाइल फोटो)

Highlightsकर्नाटक के मंत्री सी टी रवि का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध हो रहे हैं।

कर्नाटक के मंत्री सी टी रवि का एक विवादित वीडियो शुक्रवार (20 दिसंबर) से वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री सी टी रवि कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए कि यदि बहुसंख्यकों ने अपना संयम खोया तो गोधरा जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी और इसे ‘‘भड़काऊ’’ करार दिया।

सी टी रवि वीडियो में कथित तौर पर कहते दिख रहे हैं, ‘‘यही मानसिकता (कादर के बयान की ओर इशारा करते हुए) है जिसने गोधरा में एक ट्रेन को आग लगायी और इस मानसिकता के लोग वे हैं जिन्होंने कारसेवकों को जिंदा जला दिया, हम यह जानते हैं।’’

पर्यटन मंत्री रवि ने यह बयान कथित रूप से संवाददाताओं द्वारा बुधवार को कांग्रेस विधायक यूटी कादर के हाल के एक बयान के बारे में पूछे गए एक सवाल के उत्तर में कही। कांग्रेस विधायक ने कथित रूप से कहा था कि यदि संशोधित नागरिकता कानून लागू किया गया तो कर्नाटक ‘‘आग में जल जाएगा।’’

वीडियो में वह कथित तौर पर यह कहते दिख रहे हैं, ‘‘यदि कोई प्रतिक्रिया होती है, तो उम्मीद है कि यूटी कादर ने देखा है कि क्या हुआ, जब लोगों ने गोधरा में ट्रेन में आग लगा दी थी। अगर वे भूल गए हैं, तो उन्हें एक बार याद करना चाहिए।’’ उन्होंने कथित रूप से वीडियो में कहा, ‘‘सिर्फ इसलिए कि यहाँ बहुसंख्यक समुदाय संयम से है, आप हर जगह आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे भी क्रोधित होते हैं और उनके धैर्य की सीमा टूट जाती है, तो उसके बाद क्या होता है- आपको एक बार पीछे मुड़कर देखने की जरूरत है। हमारा धैर्य हमारी कमजोरी नहीं है।’’ 

 

कांग्रेस ने मंत्री सी टी रवि के बयान की कड़ी निंदा की

कांग्रेस की मांग है कि पुलिस उनके खिलाफ एक मामला दर्ज करे और उन्हें हिरासत में ले। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया, ‘‘सी टी रवि द्वारा सबसे अधिक भड़काऊ धमकी दी गई। पुलिस को उनके खिलाफ एक मामला दर्ज करना चाहिए और उन्हें ऐहतियातन हिरासत में लेना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर रहते हुए उन्हें ऐसा बोलने की कोई जरूरत नहीं है।’’

कांग्रेस के एक अन्य नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी वीडियो का उल्लेख करते हुए कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और उस पर राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा भड़काने का आरोप लगाया। 

Web Title: BJP Karnataka Min CT Ravi says When Majority Loses Patience, Godhra Happens watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे