'बुलडोजर और सबको घुसड़वा दूंगा इसी नहर में..', यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ खड़ा हुआ भाजपा का ही विधायक, VIDEO हुआ वायरल

By रुस्तम राणा | Updated: July 28, 2024 19:44 IST2024-07-28T19:40:23+5:302024-07-28T19:44:04+5:30

फोन पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक ने अधिकारी को धमकी दी कि अगर हिम्मत है तो बुलडोजर भेजकर दिखाएं।

BJP Kanpur MLA Surendra Maithani Threatens Official Against Demolition Action, video goes viral | 'बुलडोजर और सबको घुसड़वा दूंगा इसी नहर में..', यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ खड़ा हुआ भाजपा का ही विधायक, VIDEO हुआ वायरल

'बुलडोजर और सबको घुसड़वा दूंगा इसी नहर में..', यूपी में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ खड़ा हुआ भाजपा का ही विधायक, VIDEO हुआ वायरल

Viral Video: कानपुर के गोविंद नगर से यूपी बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने एक अधिकारी को फोन पर बुलडोजर का इस्तेमाल कर कोई भी तोड़फोड़ या बेदखली अभियान न चलाने की धमकी दी, क्योंकि अधिकारी के नेतृत्व वाली एक टीम ने कथित तौर पर विवेकानंद नगर में लोगों के घरों के बाहर नोटिस चिपकाकर उनसे घर खाली करने को कहा था।

फोन पर अधिकारी को चेतावनी देते हुए बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक ने अधिकारी को धमकी दी कि अगर हिम्मत है तो बुलडोजर भेजकर दिखाएं और उनसे कहा कि उनके निर्देश के बाद इलाके में घरों पर लगे सभी नोटिस फाड़ दिए गए हैं।

विधायक को फोन पर अधिकारी से यह कहते हुए सुना जा सकता है, "पीएम मोदी और (यूपी) सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों को घर दे रहे हैं और आप घरों को गिराने की कोशिश कर रहे हैं, आपकी हिम्मत कैसे हुई?" 

विधायक ने वीडियो में कहा, "मेरी बात सुनो, अगर आप कोई कदम उठाते हैं और यहां कोई बुलडोजर भेजते हैं, तो मैं व्यक्तिगत रूप से आप लोगों का 'स्वागत' करने के लिए वहां मौजूद रहूंगा। आप मेरी आवाज को टेप कर सकते हैं। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि बुलडोजर नहर में जाकर गिरे। इस क्षेत्र में कुछ भी करने की हिम्मत मत करना।"

विधायक ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना के बारे में पोस्ट किया। सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि जिस अधिकारी से उनकी फोन पर बात हुई, उनका नाम मनोज कुमार है, जो सिंचाई विभाग में काम करते हैं।

भाजपा विधायक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "अगर बुलडोजर आया तो विधायक सुरेंद्र मंथनी उसके रास्ते में खड़े नजर आएंगे और मैं कॉलोनी में किसी भी घर को नहीं टूटने दूंगा और लोगों को बेघर नहीं होने दूंगा। मैं अपने गरीब लोगों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं। लेकिन मैं किसी भी गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचने दूंगा। यह मेरा कर्तव्य होने के साथ-साथ मेरा धर्म भी है।"

बहरहाल दिलचस्प ये है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा खुद प्रचारित किए गए बहुचर्चित "बुलडोजर कार्रवाई" के खिलाफ एक भाजपा विधायक द्वारा खुलकर बोलना, राज्य पार्टी इकाई में सब कुछ ठीक नहीं होने का ताजा उदाहरण है।

Web Title: BJP Kanpur MLA Surendra Maithani Threatens Official Against Demolition Action, video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे