हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन के पास 57 विधायक, खट्टर सरकार को कोई खतरा नहीं: रणजीत चौटाला

By भाषा | Updated: December 31, 2019 18:03 IST2019-12-31T18:03:46+5:302019-12-31T18:03:46+5:30

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के अलावा जजपा और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 57 विधायक बनते हैं, जो बहुमत से काफी ज्यादा है जिससे सरकार को कोई खतरा नहीं है।

BJP-JJP alliance has 57 MLAs in Haryana, no threat to Khattar government: Ranjit Chautala | हरियाणा में भाजपा-जजपा गठबंधन के पास 57 विधायक, खट्टर सरकार को कोई खतरा नहीं: रणजीत चौटाला

राज्य सरकार के समर्थन में बहुमत से काफी ज्यादा विधायक हैं और उसे कोई खतरा नहीं है।

Highlightsउन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा व अन्य किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं।राज्य की बेटियों के दम पर ही देश को मिलने वाले ओलम्पिक के 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा को मिलते रहे हैं।

हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि राज्य सरकार के समर्थन में बहुमत से काफी ज्यादा विधायक हैं और उसे कोई खतरा नहीं है।

चौटाला ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा के अलावा जजपा और निर्दलीय विधायकों को मिलाकर कुल 57 विधायक बनते हैं, जो बहुमत से काफी ज्यादा है जिससे सरकार को कोई खतरा नहीं है। वह भिवानी के आदर्श महिला महाविद्यालय में 50 लाख रुपए की लागत से तैयार जिम के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज बेटियां शिक्षा व अन्य किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। राज्य की बेटियों के दम पर ही देश को मिलने वाले ओलम्पिक के 50 प्रतिशत मेडल हरियाणा को मिलते रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने ‘‘बेटियों पर नाज’’ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए खेल व शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाने वाली भिवानी जिले की 24 बेटियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

प्री-पेड मीटर लगाने की परियोजना के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी अड़चनों के चलते अभी प्री-पेड मीटर लगाने के कार्य में ठहराव किया गया है। इस पर पुन: मंथन कर इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

बिजली बिलों के टैरिफ के मुद्दों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली बिल दो माह में आता हो, परंतु बिजली यूनिटों के स्लैब अनुसार ही बिल भेजा जाता है, जिसमें 2 महीने का एकत्र बिल होने के कारण उच्च बिजली टैरिफ बिल स्लैब के हिसाब से नहीं लगाया जाता। 

Web Title: BJP-JJP alliance has 57 MLAs in Haryana, no threat to Khattar government: Ranjit Chautala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे