भाजपा ने सावरकर या गांधी किसी को सही मायने में नहीं समझा है : उद्धव ठाकरे

By भाषा | Updated: October 15, 2021 21:10 IST2021-10-15T21:10:10+5:302021-10-15T21:10:10+5:30

BJP has not understood Savarkar or Gandhi in true sense: Uddhav Thackeray | भाजपा ने सावरकर या गांधी किसी को सही मायने में नहीं समझा है : उद्धव ठाकरे

भाजपा ने सावरकर या गांधी किसी को सही मायने में नहीं समझा है : उद्धव ठाकरे

मुंबई, 15 अक्टूबर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी को लेकर उपजे विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर शुक्रवार को अपने पूर्व गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की।

शनमुखानंद हॉल में शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में ठाकरे ने कहा कि भाजपा ने वीर सावरकर और महात्मा गांधी दोनों ही को नहीं समझा है।

राजनाथ सिंह ने हाल ही में यह दावा करके विवाद पैदा कर दिया था कि अंडमान के सेलुलर जेल में बंद रहने के दौरान महात्मा गांधी ने वीर सावरकर को ब्रिटिश सरकार को दया याचिका भेजने की सलाह दी थी ।

ठाकरे में महाराष्ट्र के देग्लुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में शिवसेना के पूर्व विधायक को उम्मीदवार बनाने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी’’ को उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार ‘इंपोर्ट’ करने पड़ रहे हें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP has not understood Savarkar or Gandhi in true sense: Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे