पंजाब में गुरदासपुर क्षेत्र के भाजपा सांसद सनी देओल की असली उम्र क्या है. असली उम्र जानने के लिए पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट के वकील हेमंत कुमार ने चुनाव आयोग में आरटीआई लगाईं है. अभिनेता से नेता बने सनी की उम्र पर सवाल उठने की वजह यह है कि लोकसभा चुनाव के हलफनामे, वेबसाईट और विकीपीडिया पर उनकी उम्र अलग अलग बताई गई है.
चुनाव के हलफनामे के मुताबिक वे 59 साल के हैं, वेबसाईट के मुताबिक 61 साल के हैं और विकीपीडिया पर वे 63 साल के हो चुके हैं. इसी वजह से हाई कोर्ट के वकील हेमंत उनकी सही उम्र जानना चाहते हैं. सार्वजनिक जीवन में उतरने के बाद सनी लगातार सवालों के घेरे में हैं.
कभी उनके नाम को लेकर विवाद उठ खड़ा होता है तो कभी चुनाव में तय रकम से ज्यादा राशि खर्च करने को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया जाता है. अब उनकी असली उम्र को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. चुनाव आयोग ने उम्र से संबंधित हेमंत की अर्जी को सही जानकारी देने के लिए गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर को भेजी है.