भाजपा सरकार रणनीति के तहत किसानों को ‘कंगाल’ बना रही : राम गोविंद चौधरी

By भाषा | Updated: June 21, 2021 16:16 IST2021-06-21T16:16:02+5:302021-06-21T16:16:02+5:30

BJP government is making farmers 'paupers' as part of strategy: Ram Govind Chaudhary | भाजपा सरकार रणनीति के तहत किसानों को ‘कंगाल’ बना रही : राम गोविंद चौधरी

भाजपा सरकार रणनीति के तहत किसानों को ‘कंगाल’ बना रही : राम गोविंद चौधरी

बलिया (उप्र) 21 जून उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह रणनीति के तहत किसानों व आम लोगों को ‘कंगाल’ बना रही है ताकि लोग भोजन के लिए भी सरकार पर आश्रित हो जाएं।

चौधरी ने जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने सूबे में अभी तक किसानों से दस फीसदी गेहूं की भी खरीद नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के बजाय बिचौलियों से खरीदारी की है।

चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘ भाजपा सरकार रणनीति के तहत किसानों व आम लोगों को कंगाल बना रही है ताकि लोग भोजन तक के लिए भी सरकार पर आश्रित हो जाएं।’’ एक सवाल के जबाब में उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी किसान नहीं हैं और न ही वह किसानों की पीड़ा को समझ सकती हैं।

उन्होंने छोटे दलों के साथ गठबंधन के सवाल पर कहा कि सपा भाजपा को शिकस्त देने के लिए छोटे दलों के साथ इसलिए गठबंधन करेगी ताकि भाजपा के सत्ता में लौटने की कोई सम्भावना न रह सके। उन्होंने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के सपा में शामिल होने को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उनकी घर वापसी पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government is making farmers 'paupers' as part of strategy: Ram Govind Chaudhary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे