भाजपा सरकार किसान विरोधी, केवल कुछ उद्योगपति हो रहे समृद्ध : पटोले

By भाषा | Updated: October 24, 2021 21:27 IST2021-10-24T21:27:07+5:302021-10-24T21:27:07+5:30

BJP government is anti-farmer, only some industrialists are getting rich: Patole | भाजपा सरकार किसान विरोधी, केवल कुछ उद्योगपति हो रहे समृद्ध : पटोले

भाजपा सरकार किसान विरोधी, केवल कुछ उद्योगपति हो रहे समृद्ध : पटोले

बीड, 24 अक्टूबर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने रविवार को कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार किसान विरोधी है और अपने दावे के समर्थन में उन्होंने सोयाबीन की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कीमतों में अंतर का हवाला दिया।

उन्होंने कहा कि देश में सोयाबीन की खरीद 11,000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है, जबकि प्रति क्विंटल 18,000 रुपये की दर से इसका आयात किया जा रहा है।

बीड के अंबाजोगई तालुका में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी नीत सरकार के तहत महज कुछ उद्योगपति समृद्ध हो रहे हैं, जबकि आम नागरिक ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से परेशान है।

उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रयासों से अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण मिला, जबकि भाजपा इसका विरोध कर रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government is anti-farmer, only some industrialists are getting rich: Patole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे