समाज को कुछ न कुछ देने का बहाना देकर भ्रमित करने को भाजपा सरकार ले आई अनुपूरक बजट : अखिलेश यादव

By भाषा | Published: August 20, 2021 07:08 PM2021-08-20T19:08:12+5:302021-08-20T19:08:12+5:30

BJP government brought supplementary budget to confuse the society by giving an excuse to give something or the other: Akhilesh Yadav | समाज को कुछ न कुछ देने का बहाना देकर भ्रमित करने को भाजपा सरकार ले आई अनुपूरक बजट : अखिलेश यादव

समाज को कुछ न कुछ देने का बहाना देकर भ्रमित करने को भाजपा सरकार ले आई अनुपूरक बजट : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानमंडल के दोनों सदनों में पारित हुए राज्य सरकार के अनुपूरक बजट पर शुक्रवार को कहा कि ‘भाजपा भटकाने के लिए कुछ भी कर सकती है। अपने पिछले बजट का 20 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाने वाली भाजपा नीत सरकार अनुपूरक बजट लाई है ताकि समाज के विभिन्न वर्गों को कुछ न कुछ देने का बहाना करके उन्हें भ्रमित किया जा सके।'' सपा मुख्यालय द्वारा आज जारी बयान में यादव ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) ने झूठ बोलने के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस सरकार के अब चंद महीने की बचे हैं और चलाचली की अपनी इस बेला में उन्होंने लोकतंत्र के पवित्र मंदिर सदन में भी असत्य से परहेज नहीं किया। उन्होंने सिर्फ छात्रों को एक करोड़ टेबलेट और परीक्षा भत्ता देने सहित तमाम लोकलुभावन वादे किए हैं।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल के दोनों सदनों में उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया था, जिसे बृहस्पतिवार को दोनों सदनों में पारित करा दिया गया। उसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इस बजट में एक करोड़ छात्रों को टैबलेट और डिजिटल सुविधाएं देने और तीन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यात्रा भत्ता देने का प्रावधान किया गया है। बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ''सच्चाई यह है कि चुनाव संकल्प-पत्र (2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र) में किए गए तमाम वादों को भाजपा सरकार ने पूरा नहीं किया है। मुफ्त लैपटॉप देने का वादा तक पूरा नहीं हुआ।'' यादव ने कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, नौजवान रोजगार के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा, ''विकास के तो कहीं दर्शन ही नहीं हो रहे हैं। सपा प्रमुख ने दावा किया कि विकास विरोधी और जनविरोधी भाजपा सरकार के अब चार दिन ही बचे हैं। संकल्प पत्र के वादाखिलाफी का जनता 2022 में वोट से समुचित जवाब देगी। जनता साढ़े चार साल में भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरे से भलीभांति वाकिफ हो चुकी है और अब वह किसी मुगालते में आने वाली नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP government brought supplementary budget to confuse the society by giving an excuse to give something or the other: Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे