भाजपा ने नीतीश सरकार से की बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांग, कहा-अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए है जरूरी

By एस पी सिन्हा | Updated: March 20, 2023 19:23 IST2023-03-20T19:23:10+5:302023-03-20T19:23:10+5:30

भाजपा ने कहा कि बिहार में भी यूपी की तरह योगी मॉडल लागू कर अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया जाना चाहिए। यहां अपराधियों को अभी लग रहा है कि उनकी ही सरकार है। यहां कानून नहीं उनका राज है।

BJP demands Nitish government to adopt Yogi model in Bihar | भाजपा ने नीतीश सरकार से की बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांग, कहा-अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए है जरूरी

भाजपा ने नीतीश सरकार से की बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांग, कहा-अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए है जरूरी

Highlightsभाजपा विधायक पवन जायसवाल ने बिहार में योगी मॉडल अपनाने की मांगबोले यूपी की तरह ही बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर किया जाना चाहिएउन्होंने कहा- अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए है जरूरी

पटना: बिहार विधानसभा में सोमवार को भाजपा के द्वारा राज्य में योगी मॉडल अपनाने की मांग की गई। भाजपा का आरोप है कि बिहार की स्थिति 90 के दशक वाली हो गई है। भाजपा ने बिहार में एकबार फिर जंगल राज की बात कही। भाजपा ने कहा कि बिहार में भी यूपी की तरह योगी मॉडल लागू कर अपराधियों में कानून का खौफ पैदा किया जाना चाहिए। यहां अपराधियों को अभी लग रहा है कि उनकी ही सरकार है। यहां कानून नहीं उनका राज है।

भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि आज यह समय आ गया है कि जो पहले हथियार गाड़ी में नहीं रखकर चलते थे, वह आज अपने हथियार को चमकाने लगे हैं, तो शायद इस बात की जानकारी उनको हो गई है कि उनकी सरकार आ गई है। उन्होंने कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी की तरह ही बिहार में भी अपराधियों का एनकाउंटर किया जाना चाहिए। 

भाजपा विधायक ने कहा कि कभी नीतीश कुमार अपराध को बर्दाश्त नहीं करते थे। उन्होंने अपने 2005-2010 के कार्यकाल में अपराधियों के खिलाफ इस कदर सख्ती दिखाई कि वह बिहार छोड़कर भाग गए। लेकिन अब अपराधियों को लग रहा है कि सूबे में उनकी सरकार है। पवन जायसवाल ने कहा कि नीतीश मॉडल खराब नहीं है। लेकिन बढ़ते अपराध के मामले में योगी मॉडल ज्यादा कारगर है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तो अच्छे इंसान हैं। उन्हें यह मॉडल जरूर लागू करना चाहिए ताकि बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाया जा सके। इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि अपहरण लूट और हत्या हो रही है और सरकार चुप है। मुजफ्फरपुर के मंत्री का मामला उठाया तो राजद ने विरोध करना शुरू कर दिया। 

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है, अपराध बढ़ा है। लेकिन सरकार इस बात को मान नहीं रही है। उन्होंने कहा कि अब अपराधियों का तांडव ऐसा हो गया है कि लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आप खुद देखिए कि बिहटा में किस तरह से एक छोटे बच्चे का अपहरण कर लिया जाता है। पुलिस प्रशासन को खबर मिलती है, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं करती है। अंत में बच्चे की हत्या कर दी जाती है।
 

Web Title: BJP demands Nitish government to adopt Yogi model in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे