पटना: बिहार विधान परिषद में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को पत्रकार पेंशन की राशि बढ़ाने का मुद्दा उठा। भाजपा के विधान पार्षद संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख ने यह मामला उठाते हुए कहा कि बिहार में इस योजना के तहत 6 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
जबकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में 15 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। जबकि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश में 20 हजार रुपए प्रतिमाह दी जा रही है। वहीं, बिहार में यह राशि सबसे कम है। उन्होंने सरकार से अन्य राज्यों की तरह पत्रकारों को पेंशन राशि के रूप में 20 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग की।