भाजपा ने कोटा अस्पताल में शिशुओं की मौत मामले में समिति गठित की
By भाषा | Updated: December 11, 2020 19:13 IST2020-12-11T19:13:10+5:302020-12-11T19:13:10+5:30

भाजपा ने कोटा अस्पताल में शिशुओं की मौत मामले में समिति गठित की
जयपुर, 11 दिसंबर भाजपा ने राजस्थान में कोटा के एक अस्पताल में शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच के लिए समिति गठित की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां द्वारा गठित यह समिति कोटा के जेके लोन अस्पताल जाकर सभी तथ्यों की जांच करेगी तथा अपनी रिपोर्ट देगी।
इस बीच पूनियां ने नवजात बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है।
पूनियां ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार की संवेदनहीनता की हद है कि कोटा के सरकारी अस्पताल में आठ घंटे में नौ नवजात बच्चों की मौत हो गई, पिछले साल इसी अस्पताल में लगभग 35 दिन में 107 बच्चों की मौत हुई थी फिर भी सरकार नहीं चेती।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।