भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने पर बधाई दी

By भाषा | Updated: May 2, 2021 22:10 IST2021-05-02T22:10:08+5:302021-05-02T22:10:08+5:30

BJP congratulates Mamata Banerjee and Trinamool Congress on winning West Bengal elections | भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने पर बधाई दी

भाजपा ने ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल चुनाव जीतने पर बधाई दी

कोलकाता, दो मई भाजपा ने रविवार को ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस को लगातार तीसरी बार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने पर बधाई दी और आश्वासन दिया कि वह रचनात्मक विपक्ष के रूप में काम करेगी।

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा सरकार के साथ उसकी सभी जनोन्मुख गतिविधियों में सहयोग करेगी ।

उन्होंने यहां संवादाताओं से कहा, ‘‘ हम पश्चिम बंगाल में सक्रिय एवं जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभायेंगे।’’

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के विजेता के रूप में उभरने के स्पष्ट संकेत के बाद कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और भाजपा उसके लिए ममता बनर्जी को बधाई देती है।’’

मजूमदार ने कहा कि भाजपा अपनी पूरी ताकत से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ी । उन्होंने कहा, ‘‘ हम विधानसभा में विपक्षी दल का दर्जा हासिल कर एक अहम पड़ाव पर पहुंचे हैं।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा वर्तमान की सबसे बड़ी चुनौती कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार, केंद्र और जनता के साथ है।

उन्होंने कहा कि लोगों तक अपनी बात पहुंचाने में भाजपा से जो कमियां रह गयी , उन्हें दुरूस्त किया जाएगा और पार्टी हार के कारणों का विश्लेषण करेगी।

मजूमदार ने कहा, ‘‘ हमने वाममोर्चा और कांग्रेस को विलुप्त होते देखा है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार के साथ टकराव नहीं बल्कि सहयोगी करेगी और वह तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो से दरख्वास्त करती है कि वह यह सुनिश्चित करें कि चुनाव के बाद भाजपा समर्थकों के साथ हिंसा न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP congratulates Mamata Banerjee and Trinamool Congress on winning West Bengal elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे