बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म, PM मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह सहित कई नेता थे मौजूद
By स्वाति सिंह | Updated: March 10, 2020 19:29 IST2020-03-10T18:27:23+5:302020-03-10T19:29:09+5:30
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफ़ा देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही है। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।

बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने जा रही है।
मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मंगलवार को राजधानी दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम तय होंगे। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ देर बाद यहां पहुंच सकते हैं और औपचारिक तौर पर बीजेपी में उन्हें शामिल किया जाएगा।
बता दें कि सिंधिया के इस्तीफ़ा देने के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने जा रही है। ऐसे में इस बैठक में सिंधिया के नाम का ऐलान हो सकता है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष, शाहनवाज हुसैन, विजय राहठकर समेत कई नेता पार्टी हिस्सा ले रहे हैं। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक के बाद संसदीय दल की बैठक होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं।
Delhi: Meeting of BJP Central Election Committee underway at party headquarters. https://t.co/630jP0aWhopic.twitter.com/0dOCNeeHp7
— ANI (@ANI) March 10, 2020